सांड ने सड़क पर पटका मजदूर, सिर में लगे आठ टांके

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जोगेंद्रनगर में सांड ने एक मजदूर को सींगों पर उठाकर सड़क पर पट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:59 PM (IST)
सांड ने सड़क पर पटका मजदूर, सिर में लगे आठ टांके
सांड ने सड़क पर पटका मजदूर, सिर में लगे आठ टांके

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर में सांड ने एक मजदूर को सींगों पर उठाकर सड़क पर पटक दिया। मजदूर के सिर पर आठ टांके लगे हैं और टांग व बाजू में भी फ्रेक्चर आया है। घायल मजदूर 48 वर्षीय मिसू राम रोपा पद्धर का रहने वाला है। नगर परिषद जोगेंद्रनगर के वार्ड दो के पार्षद राजीव कुमार ने एसडीएम से मुलाकात कर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं को गौसदन भेजने के लिए प्रस्ताव सौंपा। सांड में मिला रेबीज का संक्रमण

सांड को दमकल विभाग और पशुपालन विभाग ने रेस्क्यू किया। जांच में रेबीज का संक्रमण पाया गया है। इस संक्रमित सांड के संपर्क में आए अन्य मवेशियों में भी रेबीज के संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। उपमंडलीय पशु चिकित्सक डा. दीपक ने बताया कि हमला करने वाले सांड को एंटी रेबीज की वैक्सीन के साथ संपर्क में आए अन्य मवेशियों को वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू कर दी है। जोगेंद्रनगर में हिंसक बेसहारा पशुओं को पशुपालन विभाग और दमकल की टीम को पकड़ने के निर्देश हैं। सांड के हमले से घायल को भी प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। रेबीज से संक्रमित सांड पर पशुपालन विभाग आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।

-डा. मेजर विशाल शर्मा, एसडीएम जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी