नारायण युवक मंडल ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता

भुंतर में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू व जिला पुलिस के सहयोग से एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:50 PM (IST)
नारायण युवक मंडल ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता
नारायण युवक मंडल ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, कुल्लू : भुंतर में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू व जिला पुलिस के सहयोग से एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें युवक व महिला मंडलों सहित ढालपुर, थरास, बजौरा व भुंतर स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांच खेलों का आयोजन हुआ। शुभारंभ एसएचओ भुंतर मोहन रावत ने किया। वालीबॉल का फाइनल मैच महादेव युवक मंडल और नारायण युवक मंडल सोढ़ के बीच खेला गया जिसमें नारायण युवक मंडल विजेता बना। कबड्डी में फाइनल मैच सूर्या युवक मंडल भुंतर और युवक मंडल रैला के बीच हुआ, जिसमें सूर्या युवक मंडल भुंतर ने जीत हासिल की।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भुंतर की दोनों टीमों के बीच हुआ जिसमें भुंतर की टीम-बी विजेता रही। घड़ाफोड़ प्रतियोगिता में सहभागिता टीम से निशा पुरोहित घड़ा फोड़ कर विजेता बनी। रस्साकशी में महिला मंडल लंकाबेकर ने प्रथम स्थान हासिल किया। सरस्वती महिला मंडल खोखन दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में भुंतर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के लेखा प्रबंधक केवल गिरि महंत, सहभागिता हमारी और आपकी कार्यक्रम के समन्वयक बीजू, खेलकूद प्रतियोगिताओं के समन्वयक चेतन ठाकुर, बुधराम, र¨वद्र कुमार, ज्ञान प्रकाश, प्रदेश खेल विकास संगठन के महासचिव पंकज, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पूर्ण चंद, नैना व दिव्या भी मौजूद रहे।

----------------

युवा नशे से दूर रहें : अग्निहोत्री

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने युवाओं से कहा नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। कुल्लू पुलिस व नेहरू युवा केंद्र ने जिलाभर में युवाओं और लोगों को नशे के दुष्परिणामों के खिलाफ जागरूक करने के लिए सहभागिता हमारी और आपकी मुहिम चलाई गई है।

chat bot
आपका साथी