सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवाई जान

जागरण टीम सिमस/लडभड़ोल सांप के काटने के कारण पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला की 48 वर्षी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:43 PM (IST)
सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवाई जान
सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवाई जान

जागरण टीम, सिमस/लडभड़ोल : सांप के काटने के कारण पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला की 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। 48 वर्षीय बर्फी देवी सांप के काटने के बाद देसी इलाज यानी झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ी रही। बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बर्फी देवी रविवार को घर से दूर पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गई थी। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। इस बारे में उसने स्वजन को बताया। स्वजन के साथ देसी इलाज करवाने के लिए चली गई। देर शाम को उसकी तबीयत खराब हो गई और स्वजन उसे लडभड़ोल अस्पताल ले गए। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था।

सिविल अस्पताल लडभड़ोल की चिकित्सक अदिति अवस्थी ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, यहां से उसे टांडा रेफर कर दिया गया है। वहीं डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी