Patwari recruitment written test: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी, 26 केंद्रों में बैठेंगे 7220 परीक्षार्थी

Patwari recruitment written test उपमंडल जोगेंद्रनगर में 17 नवंबर को होने वाली पटवारी परीक्षा के लिए सिटिंग प्‍लान जारी हो चुका है 26 परीक्षा केंद्रों में 7220 परीक्षार्थी परीक्षा

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:29 AM (IST)
Patwari recruitment written test: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी, 26 केंद्रों में बैठेंगे 7220 परीक्षार्थी
Patwari recruitment written test: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी, 26 केंद्रों में बैठेंगे 7220 परीक्षार्थी

जोगेंद्रनगर, जेएनएन। 17 नवंबर को होने वाली पटवारी परीक्षा के लिए उपमंडल जोगेंद्रनगर के 26 परीक्षा केंद्रों का सिटिंग प्लान जोगेंद्रनगर राजस्व विभाग ने जारी कर दिया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उपमंडल में 7220 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 30 परीक्षार्थियों का एक अध्यापक को जिम्मा सौंपा है। पारदर्शी परीक्षा करवाने के लिए सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को ही तैनात किया है। उपमंडलाधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा की देखरेख होगी। फ्लाइंग स्क्वायड के साथ कई अधिकारियों को भीजिम्मेदारी सौंपी गई है। 

यहां होगी परीक्षा, यह रहेगा सीटिंग प्लान  

उपमंडल जोगेंद्रनगर में चिह्नित 26 परीक्षा केंद्रों में 7220 परीक्षार्थियों के बैठने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इनमें राजकीय बाल पाठशाला जोगेंद्रनगर के परीक्षा केंद्र एक में रोल नंबर 350001 से 350350, परीक्षा केंद्र दो में 350351 से 350700, आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के परीक्षा केंद्र एक में 350701 से 3510050, परीक्षा केंद्र दो में 351051 से 351400, राजकीय पाठशाला चौंतड़ा के परीक्षा केंद्र एक में 351401 से 351800, राजकीय पाठशाला भराडू के परीक्षा केंद्र एक में 351801 से 352050, परीक्षा केंद्र दो में 352051 से 352300, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में 352301 से 352480 और राजकीय पाठशाला एहजु में 352481 से 352680 रोलनंबर तक के परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है।

इसी कड़ी में डोहग स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परीक्षा केंद्र एक में 352681 से 353080, परीक्षा केंद्र दो में 353081 से 353480, राजीव गांधी कॉलेज के परीक्षा केंद्र एक में 353481 से 353830, दो में 353831 से 354180, राजकीय पाठशाला खुद्दर के परीक्षा केंद्र एक में 354181 से 354380, राजकीय पाठशाला गुम्मा में 354381 से 354580, असेंट पब्लिक स्कूल बृजमंडी में 354581 से 354730, नीलम कॉलेज और एजुकेशन जिमजिमा के परीक्षा केंद्र एक में 354731 से 354980, परीक्षा केंद्र दो में 354981 से 355230, दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल जोगेंद्रनगर के परीक्षा केंद्र एक में 355231से 355480, परीक्षा केंद्र दो में 355481 से 355730, विशाल आर्या पब्लिक स्कूल चौंतड़ा में 355731   355955, परीक्षा केंद्र दो में 355956 से 356180 रोलनंबर तक परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे।

उधर गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट स्कूल में 356181 से 356500, मांउट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल झलवाण के परीक्षा केंद्र एक में 356501 से 356725, परीक्षा केंद्र दो में 356726 से 356950 और दिशा पब्लिक स्कूल चौंतड़ा में 356951 से 357250 रोल नंबर तक के लिए व्यवस्था की गई है।

यह लाना होगा साथ

पटरवारी की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अपना क्लिप बोर्ड भी साथ लाना अनिवार्य किया गया है।परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों में डेस्क सुविधा का भी अभाव प्रशासन को सता रहा है। लिहाजा परीक्षार्थी परीक्षा के लिए क्लिप बोर्ड लाना भी सुनिश्चित कर लें।

 उपमंडल जोगेंद्रनगर में 26 परीक्षा केंद्रों में 7220 परीक्षार्थियों के बैठने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि की निगरानी होगी। 

-अमित मैहरा, एसडीएम जोगेंद्रनगर।

National Bird Day 2019: संरक्षण से मिला बसेरा, सुनाई देने लगी सुरीली चहचहाहट

chat bot
आपका साथी