शिवधाम में छह मंदिरों के भवन का काम शुरू

छोटी काशी मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य गति पकड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:34 PM (IST)
शिवधाम में छह मंदिरों के भवन का काम शुरू
शिवधाम में छह मंदिरों के भवन का काम शुरू

जागरण संवाददाता, मंडी : छोटी काशी मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य गति पकड़ने लगा है। फरवरी में शुरू हुए पहले चरण के तहत अब 12 में से छह ज्योर्तिलिगों त्रियम्बकेश्वर, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर व रामेश्वर के मंदिर भवन का कार्य आरंभ हो गया है। दो महीनों में इनको तैयार किया जाएगा।

150 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के पहले चरण में 40 करोड़ रुपये जारी किए थे। 960 मीटर की ऊंचाई पर बन रहे धाम में पहले 320 मीटर रास्ते का निर्माण करने के बाद कार्य आरंभ किया गया। पहले चरण के काम को एक साल में पूरा होना था, जिसमें अभी बन रहे छह मंदिरों के पिल्लर खड़े कर दिए गए हैं। इसका काम 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। अभी शिवधाम के प्रवेश द्वार का कार्य आरंभ होना है।

-----------

सचिव के आदेश के बाद तेज हुई रफ्तार

शिवधाम के काम के धीरे होने के कारण लोक निर्माण विभाग के सचिव ने स्वयं दौरा कर इस पर आपत्ति जताई थी। उनके आदेश के बाद यहां पर काम ने रफ्तार पकड़ी है।

------------

कार पार्किंग व थियेटर भी बनेगा

नौ हेक्टेयर में बन रहे शिवधाम में 12 ज्योर्तिलिगों के अलावा हर्बल गार्डन, संग्रहालय, भगवान शिव की बड़ी मूर्ति, गणेश की मूर्ति, कार पार्किंग, थियेटर आदि बनने है। इसके लिए अभी भी पहाड़ी पर ब्लास्टिग की जा रही है।

-----------

शिवधाम के काम गति में हैं। छह मंदिरों के भवन निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। कंपनी को समय पर इन्हें पूरा करने को कहा है।

एसके पराशर, जिला पर्यटन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी