शिव चौधरी प्रदेश प्रोफेशनल बाक्सिंग के अध्यक्ष

सहयोगी सुंदरनगर प्रदेश में बाक्सिंग को बढ़ावा देने और उसे व्यवसायिक रूप देने के लिए हिमा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 08:01 PM (IST)
शिव चौधरी प्रदेश प्रोफेशनल बाक्सिंग के अध्यक्ष
शिव चौधरी प्रदेश प्रोफेशनल बाक्सिंग के अध्यक्ष

सहयोगी, सुंदरनगर : प्रदेश में बाक्सिंग को बढ़ावा देने और उसे व्यवसायिक रूप देने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बाक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है। रविवार को सुंदरनगर में इसका गठन इंडियन बाक्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष मुरलीधर राजा की वर्चुअल अध्यक्षता में पर्यवेक्षक व अंतरराष्ट्रीय रेफरी सूरज ठाकुर की देखरेख में किया गया।

इस मौके पर एसोसिएशन का चीफ पैटर्न सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी रहे और प्रदेश पुलिस उपाधीक्षक शिव चौधरी को हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बाक्सिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष और मान सिंह ठाकुर (मंडी) को महासचिव चुना गया। इसके अलावा कुल्लू के मानक ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऊना के मुनीष द्विवेदी को उपाध्यक्ष, शिमला के विक्रांत गौतम व सोलन के रविद्र पंवर को संयुक्त सचिव, किन्नौर के उपेंद्र नेगी को सहसचिव, मंडी के भूप सिंह राव को कोषाध्यक्ष, मंडी के राजेश ठाकुर व महेश शर्मा को प्रेस सचिव, मंडी के ललित कुमार व गोपाल ठाकुर को कानूनी सलाहकार, हमीरपुर के डा. आलोक को मेडिकल चेयरमैन व शिमला के रमेश चौहान को आइओसी चेयरमैन चुना गया है। मंडी के सूरज ठाकुर, दीपक शर्मा, विनोद कुमार, दत्तराम, राजा ठाकुर, राजेश शर्मा, तिलक ठाकुर, श्याम ठाकुर व बलविद्र सोढ़ी, लाहुल स्पीति के सुशील क्रोफा व अर्जुन सिंह, सोलन के पुनीत ठाकुर, शिमला के हरीश शर्मा, कुल्लू के मोती लाल, धर्मवीर, ऊना के सचिव रूक्टा, बिलासपुर के संजीव गौतम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी व महासचिव मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बाक्सिंग एसोसिएशन को इंडियन बाक्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। एसोसिएशन हिमाचल में बाक्सरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगी और आने वाले समय में हिमाचल बाक्सिंग लीग का भी आयोजन करेंगी। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों को हर मुकाबले में इनामी राशि भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी