38 स्कूलों में शास्त्री अध्यापक तैनात

संवाद सहयोगी मंडी जिला में विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को 38 शास्त्री अध्यापकों की तैनाती की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 09:25 PM (IST)
38 स्कूलों में शास्त्री अध्यापक तैनात
38 स्कूलों में शास्त्री अध्यापक तैनात

संवाद सहयोगी, मंडी : जिला में विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को 38 शास्त्री अध्यापकों की तैनाती की गई। ये नियुक्तियां बैचबाइज आधार पर हुई हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि शशि पाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में नियुक्ति दी गई है।

इसके अलावा प्रेम लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरवार थाच, शशिकात शर्मा को राजकीय हाई स्कूल बनारड़ी, दीपक शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाहची, सतीश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल करसौली थुनाग, मनोहर लाल शर्मा राजकीय हाई स्कूल लासाफरी, राजेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल अना अंडर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारा, रामेश्वर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवधार, मनोहर लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ा, धर्मपाल को राजकीय मिडल स्कूल सिधारी, रिम्पी लाल को बनाड़ी, रक्षा कुमार को राजकीय मिडल पाठशाला चैवारी चाह-का-डोहरा, दीप राम को सोलग कटौला, दीप कुमार को राजकीय मिडल स्कूल करसाल, सुनीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह, हेमराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलोधार, नरेश कुमार को रजकीय मिडल स्कूल पंजोठ बटवाड़ा, अच्यत को राजकीय मिडल स्कूल हलगिचानी, पुजा शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटवाड़ा, अनीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनोट, अशोक को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी, पवन शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाडी, राकेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल बाढ़ू, विकास को राजकीय मिडल स्कूल रियोसी, धर्मेद्र कुमार को राजकीय मिडल स्कूल चौकी, हंसराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरारी, जयदेव को राजकीय मिडल स्कूल कोट, अनुपमा कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसेरन, नरेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल मासड़ शिवा बदार, नरेश कुमार को मंझखेतर, ओंकार चंद को राजकीय मिडल स्कूल बाग, भूवनेश्वरी को राजकीय छुचाला, मेघ सिंह को राजकीय मिडल स्कूल बागी, सुरेश कुमार को पुराना, बनीता शर्मा को राजकीय मिडल स्कूल बैहना, राकेश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटौण, दीपक शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल, शिव लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल, प्रवीण कुमार को डियोरी, राकेश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धराहल, अंजू शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टाडू, शिखा शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी, निक्कू राम को राजकीय मिडल स्कूल मंझहार, पंकज कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाबदार, जयपाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुधार, वीरेंद्र दत्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार, संदीप को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नसलोह, विवेक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास, ज्ञान चंद को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी, शक्ति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग, कृष्ण कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीकोठी, अरविंद्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट सनोर, पंकज कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोखड़ा, राकेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल जमाढी, राधेश्याम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह, ऋषि राजकीय मिडल स्कूल सैण बैहल, विवेक को राजकीय हाई स्कूल सियून, अशोक कुमार को राजकीय मिडल स्कूल चौकी, सीमा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हल्यातर, विनय को राजकीय हाई स्कूल सेलग, धीरज को राजकीय हाई स्कूल गेहंग, बोरी देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहड़ा, रिनू को राजकीय मिडल स्कूल मडोगलू, पार्वती देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाढ़ू, रामदई को राजकीय मिडल स्कूल थाणागलू, वंदना कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहाडा, मनोज कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगैहर, कमलेश कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल, सुमन देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैलचौक, सतीश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वार, प्रोमिला देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्तरी, सुरेंद्र कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली, रक्षा देवी को राजकीय हाई स्कूल घागणू, लीला देवी को राजकीय हाई स्कूल नौण, दलीप कुमार को राजकीय मिडल स्कूल देवीदड़, नवपल्लवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डैहर, कल्पना देवी को राजकीय हाई स्कूल नारायणवन, दशोधा, को राजकीय हाई स्कूल तवाराफी, कमलेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल थाणा गोपालपुर, लेखराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चाह-का-डोहरा, वीरेंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चच्योट, सुनील कुमार को राजकीय हाई स्कूल हलगिचानी और ललिता देवी को राजकीय हाई स्कूल मझगन में नियुक्त दी गई है।

chat bot
आपका साथी