एसडीएम ने संभाला मोर्चा, शिकारी देवी आ रहे वाहन लौटाए

संवाद सहयोगी थुनाग शिकारी देवी मंदिर में रोक के बावजूद लोगों को सबक सिखाने के लिए एसड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:45 AM (IST)
एसडीएम ने संभाला मोर्चा, शिकारी देवी आ रहे वाहन लौटाए
एसडीएम ने संभाला मोर्चा, शिकारी देवी आ रहे वाहन लौटाए

संवाद सहयोगी, थुनाग : शिकारी देवी मंदिर में रोक के बावजूद लोगों को सबक सिखाने के लिए एसडीएम पारस अग्रवाल ने खुद मोर्चा संभाला। एसडीएम खुद मौजूद रहे और शिकारी माता मंदिर आ रहे वाहनों को वापस भेजा। उन्होंने स्वयं मंदिर परिसर तक दौरा किया। इसके अलावा 46 से करीब वाहनों के चालान भी काटे गए।

सराजघाटी में स्थित प्रसिद्ध शिकारी देवी मंदिर में कोविड-19 के निर्देशों के चलते बंद किया गया है। इसके बावजूद लोग मंदिर तक जा रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने बुधवार को स्वयं ही मोर्चा संभाल कर मंगलवार को जंजैहली पुलिस सहित शिकारी माता का दौरा किया और मौके शिकारी माता के प्रांगण में मौजूद सैकड़ों गाड़ियों को खदेड़ा। इसके बाद एसडीएम थुनाग ने रायगढ़ में जाकर भी जांच की। प्रशासन ने यहां पर वाहनों को जाने से रोकने के लिए एक होमगार्ड और दो वाइल्ड लाइफ के दो गार्ड तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। मंदिर की ओर किसी भी गाड़ी को नहीं जाने दिया जाएगा। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि मंदिर बंद होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में शिकारी देवी की तरफ अपना रुख कर रहे हैं, जोकि कोरोना के तहत लगी पाबंदियों की उल्लंघन है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अब इस तरफ न आएं। सिर्फ लोक निर्माण विभाग और वन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के वाहनों को ही रायगढ़ से आगे जाने की अनुमति दी गई है। एसएचओ जंजैहली ने कहा है कि नियमों की अवेहलना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी आज भुलाह से शिकारी की ओर 10 लोगों का चालान काटा गया। कुल 50 के करीब वाहनों के चालान किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी