परीक्षा परिणाम में छाए होनहार विद्यार्थी

जागरण संवाददाता मंडी द फिनिक्स स्कूल आफ इंटिग्रेटेड लर्निंग का सीबीएसई का दसवीं कक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:55 PM (IST)
परीक्षा परिणाम में छाए होनहार विद्यार्थी
परीक्षा परिणाम में छाए होनहार विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, मंडी : द फिनिक्स स्कूल आफ इंटिग्रेटेड लर्निंग का सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य आरती शर्मा ने बताया कि कृष्णा गुप्ता व श्रेया चौधरी ने 97.60 फीसद अंक लेकर पहला, सिमरन ठाकुर ने 90 फीसद अंक लेकर दूसरा तथा अंशुल चौहान ने 89.40 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन सुरेंद्र चौधरी व प्रबंधक विजय चौधरी ने भी सबको बधाई दी।

---------------

अन्नया ने 94.8 फीसद अंक लिए

मंडी : सेंट जेवियर रेजिडेंशियल स्कूल कोट (बग्गी) सीबीएसई का जमा दो का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। जमा दो की छात्रा अन्नया ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, सैंडली पटियाल ने 90 फीसद अंक लेकर दूसरा व आयुषी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 45 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। दसवीं के परीक्षा परिणाम में मुस्कान नायक ने 86.40 फीसद अंक लेकर पहला, अरंजय गुप्ता दूसरे व तानिया तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डा. फ्रांसिना ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है।

------------

डीएवी मंडी का परीक्षा परिणाम बेहतर

मंडी : डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहरनगर का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने बताया कि 149 विद्यार्थी बेहतर अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। 90 फीसद से अधिक 39, 80 फीसद से अधिक 46, 70 फीसद से अधिक 33, 60 फीसद से अधिक 24 और 50 फीसद से अधिक सात विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। नौ विद्यार्थियों इशिता शर्मा, रूदेश कुमार, पीयूष ठाकुर, हिया वालिया, वान्या रावत, सुकन्या, अदिति ठाकुर, अभिनव चौबे और प्रियांश ने फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। हिया वालिया ने हिदी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। इशिता शर्मा ने पूरे विद्यालय में 98.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रूदेश कुमार 96 फीसद, तृतीय स्थान पर पीयूष ठाकुर 95.6 फीसद अंक लेकर रहे।

-------------

डीएवी सुंदरनगर में यशिका कंवर प्रथम

मंडी : डीएवी स्कूल सुंदरनगर के विद्यार्थी यशिका कंवर ने 98.4 फीसद अंक लेकर पहला स्थान पाया है। प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बताया कि लावण्या गुप्ता 97 फीसद अंक के साथ दूसरे, ओशीन 96.8 फीसद अंक के साथ तृतीय, पर्ल प्रीत कौर 96.4 फीसद अंक के साथ चौथे, लक्ष्य 95.4 फीसद अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा। 20 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक, 24 ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

---------

माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल की आकांक्षा प्रथम

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रगर : भट्ठा स्थित माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आकांक्षा ठाकुर ने 93.8 फीसद अंक हासिल पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रबंधक निदेशक मनोज ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में 54 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। आरती ने 92.6 और नित्य सूद ने 92.4 फीसद अंक हासिल किए हैं। प्रेरणा शर्मा, अथर्व सकलानी, वाणी गोयल, शिवानी सिंह, नव्य शर्मा और शुभांगी ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी