महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित न करने फूटा गुस्सा

महाराणा प्रताप की मूर्ति को दो साल से स्थापित न करने पर सामान्य वर्ग संयुक्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 05:08 PM (IST)
महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित न करने फूटा गुस्सा
महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित न करने फूटा गुस्सा

संवाद सहयोगी, मंडी : महाराणा प्रताप की मूर्ति को दो साल से स्थापित न करने पर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच बिफर गया है। मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की लेटलतीफी व अनदेखी के विरोध में आइटीआई चौक से इंदिरा मार्केट होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। युवाओं ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। मंच ने जिला प्रशासन को महाराणा प्रताप की मूर्ति को आइटीआइ चौक पर स्थापित करने के लिए प्रशासन को 30 दिन का अल्टीमेटम देते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल एवं प्रदेश युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने कहा कि करीब दो साल पहले दो भव्य मूर्तियां एक रानी खैरगढ़ी तथा दूसरी वीर महाराणा प्रताप की सांसद निधि के माध्यम से लोक निर्माण विभाग ने करीब 38 लाख रुपये में खरीदी थी। इसके लिए जिला मुख्यालय में दो स्थान मुख्य रूप से एक अस्पताल चौक तथा दूसरा आइटीआई चौक मंडी को चयनित किया गया था। महारानी खैरगढ़ी की मूर्ति क्षेत्रीय अस्पताल के निकट सकोडी खड्ड चौक पर स्थापित किया गया है लेकिन महाराणा प्रताप की मूर्ति को लोक निर्माण विभाग के जंक स्टोर के कोने में धूल फांकने के लिए छोड़ दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अमर सिंह गुलेरिया, जिला मंडी राजपूत सभा प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर, रमेश राणा, रमेश कुमार मेहता, डीके चंदेल, हेम सिंह ठाकुर, अदालत सिंह ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, बालचंद वालिया, जितेंद्र वशिष्ठ, सेवानिवृत्त एचएस दर्शन कालिया, योगेश ठाकुर,घनश्याम ठाकुर, मोनू राजपूत, यतीश कटोच, संतोष चंदेल, ललित सिपहिया, योगेंद्र ठाकुर,सोनू ठाकुर,रमेश पराशर,बुध राम शर्मा,कल्पना शर्मा,अनिता सेन,दिपाली सेन,पवन ठाकुर,कमल ठाकुर,शिव सिंह सेन,सरन दास शास्त्री,हर्ष वीर सेन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी