रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद

हिमपात के कारण रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:53 PM (IST)
रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद
रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद

जागरण संवाददाता, मनाली : रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों पर रविवार को हिमपात हुआ। लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिगजिगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बड़ा व छोटा शिगरी ग्लेशियर और नील कंठ जोत सहित समस्त चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे। हिमपात के कारण रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। लाहुल व मनाली घाटी में बारिश से ठंड बढ़ गई है।

मौसम के करवट बदलते ही शिंकुला व कुंजम दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। दर्रो में हिमपात होते देख और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह व मनाली-काजा मार्ग एहतियातन वाहनों के लिए बंद कर दिया है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने पहले ही जिला के सभी ट्रैक रूट बंद कर दिए थे जबकि मनाली-लेह व मनाली-काजा मार्ग पर पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ था। मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर को पहाड़ों में भारी हिमपात व घाटी में बारिश की चेतावनी दी है। अटल टनल रोहतांग बनने के बाद रोहतांग दर्रे से होने वाली परेशानी कम हुई है लेकिन शिकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे अब भी राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। इन दर्रो में अचानक होने वाला हिमपात जानलेवा हो सकता है। ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाएं

लाहुल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि रविवार सुबह से रोहतांग सहित बारालाचा, शिकुला व कुंजम दर्रे में हिमपात हुआ। मौसम के पूर्वानुमान और दर्रो में हिमपात होता देख प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर लेह व काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। पर्यटक व लोग ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाएं और मनाली-लेह व मनाली-काजा मार्ग और दारचा शिकुला पदुम मार्ग पर 18 अक्टूबर को सफर न करें। प्रशासन सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है। गुलाबा से आगे नहीं जाने दिए पर्यटक वाहन

मनाली के एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मौसम के हालात को देखते हुए रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। पर्यटक वाहनों को रविवार को गुलाबा से आगे नहीं जाने दिया गया। सोमवार को भी रोहतांग दर्रे पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थिति पर निर्भर रहेगी।

chat bot
आपका साथी