रितिका जिंदल ने संभाला एसडीएम कोटली का कार्यभार

जागरण संवाददाता मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित कोटली में एसडीएम कार्यालय ने बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:50 PM (IST)
रितिका जिंदल ने संभाला एसडीएम कोटली का कार्यभार
रितिका जिंदल ने संभाला एसडीएम कोटली का कार्यभार

जागरण संवाददाता, मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित कोटली में एसडीएम कार्यालय ने बुधवार से कार्य करना आरंभ कर दिया। सदर मंडी की एसडीएम रितिका जिदल को यहां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उन्होंने बुधवार को कार्यभार संभाला। एसडीएम कार्यालय खुलने से 14 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। पहले दिन ही उन्होंने बीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

कोटली में विधायक अनिल शर्मा ने एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग उठाई थी। इसके बाद अगस्त में कोटली पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां पर एसडीएम कार्यालय की घोषणा की। अब यहां पर एसडीएम कार्यालय आरंभ हो गया। आरंभ में एसडीएम तहसील परिसर में बैठेंगी। वहीं एसडीएम रितिका जिदल ने बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद बीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किय। इसके अलावा यहां बन रहे कालेज भवन, अस्पताल भवनों का भी निरीक्षण किया। साथ ही कोटली में एसडीएम कार्यालय के लिए जगह तीन से चार स्थानों पर जगह देखी। एसडीएम रितिका जिदल ने बताया कि बुधवार को कोटली में एसडीएम कार्यालय का कार्यभार संभाला है। यहां पर एसडीएम कार्यालय के लिए जमीन भी देखी गई। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान निशा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी