रेडक्रास ड्रा में पहला इनाम मारुति आल्टो कार

संवाद सहयोगी कुल्लू जिला रेडक्रास समिति जरूरतमंदों व पीड़ित लोगों की आर्थिक रूप से हरसंभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:43 PM (IST)
रेडक्रास ड्रा में पहला इनाम मारुति आल्टो कार
रेडक्रास ड्रा में पहला इनाम मारुति आल्टो कार

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला रेडक्रास समिति जरूरतमंदों व पीड़ित लोगों की आर्थिक रूप से हरसंभव सहयोग कर रही है। उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी आशुतोष गर्ग ने शनिवार को रेडक्रास का ड्रा टिकट जारी करते हुए यह बात कही। उपायुक्त ने शनिवार को रेडक्रास में धनराशि जुटाने के उद्देश्य से लाटरी टिकट जारी किए।

रेडक्रास का एक टिकट 50 रुपये का है और कोई भी व्यक्ति सुगमता से इसे उपायुक्त कार्यालय परिसर में रेडक्रास के कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। ये टिकट सभी कार्यालय अध्यक्षों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे। रेडक्रास के टिकट बेचने में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल ने बताया कि ड्रा का पहला इनाम मारुति आल्टो कार अथवा 3.15 लाख रुपये की नकद राशि विजेता को प्रदान की जाएगी। दूसरा इनाम बजाज पल्सर की मोटरसाइकिल अथवा 93,139 रुपये की नकद राशि, तृतीय ड्रा यामहा स्कूटी अथवा 73,000 रुपये इनाम के तौर पर प्रदान किया जाएगा। तीन-तीन इनाम एचपी लैपटॉप अथवा 22,825 रुपये तथा एलईडी सैमसंग 32 इंच अथवा 16,290 रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। अगले पांच इनाम हरक्यूलस साइकिल अथवा 9,799 रुपये, वाटर प्यूरीफायर अथवा 6,496 रुपये, स्मार्ट फोन अथवा 5,499 रुपये तथा मिक्सर ग्राइंडर अथवा 2,690 रुपये की नकद राशि प्रत्येक विजेता को प्रदान की जाएगी। 71 इनाम दो-दो हजार रुपये के रखे गए हैं। उन्होंने अपील की है कि रेडक्रास लाटरी टिकट अवश्य खरीदें। इस मौके पर सहायक आयुक्त कुल्लू एसपी जसवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी