तवाराफी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटी पठन-पाठन सामग्री

संवाद सहयोगी मंडी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तवाराफी में पठन-पाठन सामग्री वितरण ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:19 PM (IST)
तवाराफी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटी पठन-पाठन सामग्री
तवाराफी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटी पठन-पाठन सामग्री

संवाद सहयोगी, मंडी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तवाराफी में पठन-पाठन सामग्री वितरण दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमर नाथ राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि पंडोह स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील अरोड़ा व ग्राम पंचायत पंडोह की प्रधान गीता देवी भी इस मौके पर मौजूद रहे। स्कूल के 42 बच्चों की जियो सिम को एक बार फिर एक माह के लिए फ्री में रिचार्ज करवाया गया। इसके साथ बच्चों को परीक्षा की पाठ्य सामग्री भी रोटरी क्लब मंडी के सदस्य अरविद सांख्यान की ओर से उपलब्ध करवाई गई। इसमें प्रिटेड आंसर शीट्स, ड्राइंग शीट्स, असाइनमेंट शीट्स ,दो पेन,स्केच पैन ड्राइंग कलर, ज्योमेटरी बाक्स आदि प्रदान किए।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमर नाथ राणा ने कहा कि जून माह में रोटरी क्लब मंडी के सदस्य अरविद सांख्यान ने स्कूल को 50 हजार रुपये बच्चों की पठन-पाठन सामग्री व आनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल रिचार्ज के लिए प्रदान किए थे, जिससे 84 दिन का रिचार्ज करवाया गया था। अब दोबारा रोटरी क्लब मंडी के सदस्य ने स्कूल को एक बार फिर 50 हजार रुपये बच्चों की राशि पाठ्य सामग्री व आनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल रिचार्ज करवाया है। प्रधानाचार्य सुशील अरोड़ा ने बताया कि तवाराफी स्कूल की स्कूल प्रबंधन समिति ने पिछले छह महीने में बच्चों की आनलाइन पढ़ाई में सहायता के लिए सराहनीय कार्य किया। स्कूल के इंचार्ज राकेश कौशल, एसएमसी प्रधान कुसमा देवी सदस्य डोलमा देवी,सुनीता देवी, हनीफा बीवी, मधु बाला, निर्मला देवी, इंद्रजीत शर्मा, नूप सिंह घनश्याम, खेम चंद, दशोधा समेत अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी