हॉफ मैराथन में रमेश व गार्गी बने विजेता

जागरण संवाददाता मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के तहत मंडी पुलिस की ओर से आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 05:18 PM (IST)
हॉफ मैराथन में रमेश व गार्गी बने विजेता
हॉफ मैराथन में रमेश व गार्गी बने विजेता

जागरण संवाददाता, मंडी : अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के तहत मंडी पुलिस की ओर से आयोजित हॉफ मैराथन में रमेश कुमार, गार्गी शर्मा महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम रहे हैं। वहीं 60 से अधिक आयु वर्ग में दीनानाथ ने बाजी मारी है। रविवार सुबह सात बजे सेरी मंच पर आयोजित मैराथन में 208 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसकी शुरुआत एएसपी आशीष शर्मा ने की, जबकि मधुसूदन शर्मा, उप-महानिरीक्षक मध्य खंड मंडी ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि पहुंचकर विजेताओं को सम्मानित किया। मैराथन के माध्यम से यातायात जागरूकता, नशा निवारण व तंबाकू निषेध विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर करण सिंह गुलेरिया उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मंडी, अनिल पटियाल उपपुलिस अधीक्षक (एलआर), सीएल मेहरा व अन्य मौजूद रहे।

पुरुष वर्ग की 21 किलोमीटर दौड़ में रमेश कुमार पहले, अनीश चंदेल दूसरे और नागेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में गार्गी शर्मा, सुनीता व तमन्ना अव्वल रहीं। तीनों को क्रमश : 15000, 11000 व 7000 रुपये व प्रमाणपत्र दिए गए। इसके अलावा पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार 1500-1500 रुपये के दिए गए।

10 से 16 साल आयु वर्ग में रोहित, दीपक व तिलक रहे। इनको 2100, 1100 और 700 रुपये दिए गए। 16 से 35 साल के आयु वर्ग में चमन लाल, राहुल वअजय कुमार विजेता रहे। इनको भी 2100, 1100, व 700 रुपये के चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 35 से 60 वर्ष की आयु में सुखराम, अमर सिंह व भाग चंद विजेता रहे। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में दीनानाथ, परमारम व दिला राम विजेता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी