विजयदशमी को पार्टी की घोषणा करेंगे राजन सुशांत

संवाद सहयोगी सुंदरनगर पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि वह 25 अक्टूबर को विजयदशमी के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
विजयदशमी को पार्टी की घोषणा करेंगे राजन सुशांत
विजयदशमी को पार्टी की घोषणा करेंगे राजन सुशांत

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि वह 25 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन शिमला में पार्टी की घोषणा करेंगे। पार्टी के नाम और इसमें शामिल चेहरों के बारे में उसी दिन जानकारी दी जाएगी। उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वीरवार को सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने इस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही काम किया है। पूर्व कांग्रेस सरकार की ही भांति जयराम सरकार भी उसी ढर्रे पर ही कार्य कर रही है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार से दुखी हो चुका है। इससे बेहतर है कि प्रदेश में राज्यपाल शासन लागू कर दिया जाए। दोनों दलों की इन्हीं जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है। लोगों की मांग और उनके रुझान को देखते हुए ही पार्टी के गठन की कार्रवाई शुरू की है। प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख से ऊपर हो चुका है। प्रदेश का एनपीएस कर्मचारी भूखे मरने की कगार पर है। 24 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन कर सरकार पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए दबाव बनाया जाएगा। राजन सुशांत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बयान दिया है कि उन पर भाजपा नेताओं द्वारा मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने किसी का भी नाम नहीं बताया। शांता कुमार दोहरी बात न करें और स्पष्ट करें कि किन भाजपा नेताओं ने उन पर मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी