धूप खिलते ही बगीचों में पहुंचे बागवान

संवाद सहयोगी कुल्लू सर्दियों के मद्देनजर कुल्लू जिला के बागवानों ने बगीचों का रुख कर लिया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:57 PM (IST)
धूप खिलते ही बगीचों में पहुंचे बागवान
धूप खिलते ही बगीचों में पहुंचे बागवान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : सर्दियों के मद्देनजर कुल्लू जिला के बागवानों ने बगीचों का रुख कर लिया है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्रूनिग व तौलिया बनाने का कार्य शुरू हो गया है। बारिश के बाद शनिवार को धूप खिलते ही बागवान प्रूनिग और पौधों के तौलिये बनाने के कार्य में व्यस्त हो गए हैं, सही तरीके से कांट-छांट करने के लिए विशेषज्ञों की सहायता भी ली जा रही है।

जिला के प्रगतिशील बागवान नकुल खुल्लर, मनोज शर्मा, शेर सिंह, सतपाल नेगी व राजन कश्यप के अनुसार इन दिनों बगीचों में प्रूनिग व तौलिये बनाने का काम चल रहा है। गत दिन हुई बारिश से जमीन में नमी हो गई है, ऐसे में शनिवार को धूप खिलते ही बागवान दिनभर बगीचों में कार्य को निपटाने में जुटे रहे। अधिकतर बागवान अब बगीचों में प्रूनिग का कार्य आधुनिक उपकरणों से कर रहे हैं। पौधों में नीला थोथा और चुने का स्प्रे भी किया जा रहा है। उधर, बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ उत्तम पराशर ने बताया कि बारिश अच्छी हुई है, बगीचों में पहले ही पतझड़ हो चुका है, अब प्रूनिग व तौलिया करने के लिए समय उत्तम है। प्रूनिग के बाद पौधों के कटे भाग पर सेब और अन्य फलदार पौधे में चौबाटिया पेस्ट लगाना जरूरी है। जख्म में समय पर पेस्ट न लगाने से पौधा कैंकर रोग की चपेट में आ सकता है। पौधे पर जख्म बड़ा है तो बागवान गोबर और चिकनी मिट्टी का पेस्ट लगा कर भी नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि बगीचों में नए पौधे लगाने के लिए विभाग से संपर्क करें, ताकि विज्ञानिक तरीके से सेब, सहित अन्य पौधे लगाए जाएं। बागवान जहां से भी पौधे खरीदें उसका बिल अवश्य लें। जिले की हर पंचायत में विभाग की ओर से जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं, साथ जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी किसानों को मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी