कुल्लू व लाहुल के बलिदानियों की याद में स्मारक बनाए सरकार

15 पंचायतों के लोगों ने रथ मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक निकाली रैली -उपायुक्त के माध्यम से सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:45 PM (IST)
कुल्लू व लाहुल के बलिदानियों की याद में स्मारक बनाए सरकार
कुल्लू व लाहुल के बलिदानियों की याद में स्मारक बनाए सरकार

15 पंचायतों के लोगों ने रथ मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक निकाली रैली

-उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन संवाद सहयोगी, कुल्लू : 1962 से लेकर अभी तक कुल्लू व लाहुल स्पीति जिला से मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले 19 बलिदानियों की याद में प्रदेश सरकार की ओर से कोई स्मारक व किसी स्थान का नामकरण न करने पर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। इन सभी शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए दोनों जिलों की जनता पिछले कई वर्षो से सरकार व प्रशासन से मांग कर रही है।

बुधवार को जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित रथ मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक जिले की 15 पंचायतों के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर बलिदानियों को सम्मान देने की मांग की। इस मौके पर कुल्लू की खराहल घाटी के शहीद पैरा कमांडर बालकृष्ण के पिता महेंद्र सिंह के अलावा गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी, जां पंचायत प्रधान विजेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू व लाहुल स्पीति में 1962 से लेकर अभी तक 19 जवान देश सेवा में अपने प्राण गवां चुके हैं, लेकिन आज तक सरकार और जिला प्रशासन ने इन बलिदानियों के नाम पर किसी स्थान का नामकरण तक नहीं किया है और न ही कोई स्मारक बनाया है। सरकार व प्रशासन से शहीदों के नाम से महाविद्यालय, अस्पताल, बस स्टैंड, ढालपुर व भुंतर चौक का नामकरण करने की मांग कर रहे हैं, सरकार इन दोनों जिलों के बलिदानियों को सम्मान न देकर बलिदानियों व यहां की जनता के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि प्रदेश के अन्य बलिदानियों की तरह ही इन सभी 19 शहीदों की याद में भी कुल्लू व लाहुल स्पीति के किसी स्थान का नामकरण किया जाए और स्मारक के लिए भूमि भी मुहैया करवाए जाए, ताकि भविष्य में उन शहीदों की शहादत के बारे में सभी जान सकें।

chat bot
आपका साथी