मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

जागरण टीम मंडी/जोगेंद्रनगर/सरकाघाट/नाचन/सुंदरनगर मंडी जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मंडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:00 PM (IST)
मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना
मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

जागरण टीम, मंडी/जोगेंद्रनगर/सरकाघाट/नाचन/सुंदरनगर : मंडी जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए पोलिग पार्टियां रवाना हो गई हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में पोलिग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक भेजा गया। 30 अक्टूबर को मतदान सुबह आठ से शाम छह बजे तक होगा। कोविड मरीजों को शाम छह बजे के बाद मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जोगेंद्रनगर में 1280 पोलिग पार्टियां मतदान का जिम्मा संभालेंगी। सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव के लिए चार हजार से अधिक पुलिस जवानों की मतदान केंद्रों में तैनाती कर दी गई है। जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 94 हजार मतदाता मतदान करेंगे। 152 पोलिग पार्टियां मतदान करवाएंगी। 26 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं। कुल 400 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की क्यूआरटी टीम भी अलर्ट पर रहेगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 152 पोलिग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया है। जिन्होंने मतदान केंद्रों में डेरा भी जमा लिया है। वीरवार को तमाम पोलिग पार्टियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। मतदान केंद्र में मतदाता पहचान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 अन्य फोटोयुक्त दस्तावेज भी मान्य रहेंगे। जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या पोस्ट आफिस की पासबुक, स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, एनपीआर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र जिसे केंद्र या राज्य सरकार, सरकारी उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनीज ने जारी किया हो तथा एमपी, एमएलए को जारी आफिशियल पहचान पत्र शामिल हैं।

-------------

सरकाघाट में 700 अधिकारी करवाएंगे मतदान

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान केंद्र हैं। इसमें 700 अधिकारी मतदान करवाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र में चार मतदान कर्मी, दो सुरक्षा कर्मी व एक स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेगा। दो सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पोलिग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 21 बसें लगाई गई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि मतदान कर्मियों को कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करने तथा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है।

---------------

सियून व भ्यूली में महिला कर्मचारी सेवाएं देंगी

नाचन के गोहर से 143 मतदान दलों को रवाना किया गया। नाचन में पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं। सेक्टर अधिकारी सभी मतदान दलों का मूवमेंट प्लान तय करेंगे। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पोलिग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 25 बसें लगाई गई हैं। लोकसभा उपचुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र द्रंग से कुल 87 हजार 37 मतदातामताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 43 हजार 645 पुरूष व 42 हजार 392 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। द्रंग सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पद्धर संजीत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। दो माडल पोलिग बूथ भी स्थापित किए गए हैं। इसमें कून्नु और भ्यूली-दो बूथ हैं। इस बार द्रंग में पोलिग बूथ सियून और पोलिग बूथ भ्यूली में महिला कर्मचारी सेवाएं देंगी। सबसे अधिक 1190 मतदाता पंचायत पाली के पाली बूथ में है जिसमें सबसे अधिक 615 महिला मतदाता मत का प्रयोग करेंगी जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 575 है। द्रंग में सबसे कम संख्या वाला पोलिग स्टेशन सतनोग है जिसमें 72 पुरुष व 63 महिला मतदाता हैं।

--------------

सुंदरनगर के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि 134 मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है। 134 मतदान केंद्रों के लिए 160 मतदान दलों को तैनात किया है। इसमें 640 अधिकारी शामिल हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए चार मतदान कर्मी तथा दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात रहेगा। सुंदरनगर में 12 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पोलिग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 28 बसें लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी