टैक्सी चालक को वापस दिलाए ऑनलाइन ठगे 1.05 लाख रुपये

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जोगेंद्रनगर पुलिस ने करीब आठ माह बाद ऑनलाइन ठगी का मामला सुलझ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 08:09 PM (IST)
टैक्सी चालक को वापस दिलाए ऑनलाइन ठगे 1.05 लाख रुपये
टैक्सी चालक को वापस दिलाए ऑनलाइन ठगे 1.05 लाख रुपये

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर पुलिस ने करीब आठ माह बाद ऑनलाइन ठगी का मामला सुलझाकर टैक्सी चालक को ठगे गए 1.05 लाख रुपये वापस दिला दिए हैं। मामले को सुलझाने में आइटी सेल के नोडल अधिकारी सुरेश कुमार व टीम का अहम योगदान रहा।

जोगेंद्रनगर के रडा भंखेड गांव का प्रीतम कुमार दिल्ली में टैक्सी चलता है। कोरोना के दौरान वह घर आ गया था। 15 जुलाई को उसने 3जी सिम को 4जी में अपग्रेड करने लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद शातिरों ने सिम अपग्रेड करने की आड़ में प्रीतम कुमार को ऑनलाइन लिंक शेयर कर एक फार्म भरवा आधारकार्ड से संबंधित सभी जानकारी जुटा ली और उसके बैंक खाते से 1.05 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने 17 जुलाई को थाना जोगेंद्रनगर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 हजार रुपये मौके पर ही फ्रीज करवा दिए थे। इसके बाद साइबर सेल ने शातिरों पर शिकंजा कसते हुए 65,000 रुपये रिकवर कर टैक्सी चालक को वापस दिलाए। थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी