100 साल पुराना पीपल का पेड़ काटा, नहीं हुई कार्रवाई

जागरण संवाददाता मंडी उपमंडल धर्मपुर में पीपल का पेड़ काटने के मामले को ठंडे बस्ते में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:09 PM (IST)
100 साल पुराना पीपल का पेड़ काटा, नहीं हुई कार्रवाई
100 साल पुराना पीपल का पेड़ काटा, नहीं हुई कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मंडी : उपमंडल धर्मपुर में पीपल का पेड़ काटने के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। पेड़ की छंटाई की मंजूरी एसडीएम कार्यालय से दी गई थी, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने पूरा पेड़ ही काट दिया। वन विभाग ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश पुलिस से की थी, लेकिन अभी तक मामला ही दर्ज नहीं किया गया है।

वन विभाग के मुताबिक धर्मपुर के एक व्यक्ति ने 100 साल पुराने पीपल के पेड़ पर कुल्हाड़ी चलवा दी। इसकी लकड़ी को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए चिट्ठी लिखी है। पुलिस इस चिट्ठी को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। केवल जांच करने की बात कहकर मामला टाला जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ की टहनियां संबंधित व्यक्ति के घर को छूती थी। उसने एसडीएम कार्यालय से इसकी छंटाई करने की इजाजत ली थी। लोगों का आरोप है कि 22 जुलाई को संबंधित व्यक्ति ने वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी ने इसकी छंटाई की, लेकिन 23 जुलाई को चरानी बुलाकर पूरा पेड़ की काट डाला। मामला उठने पर अब संबंधित व्यक्ति प्रभावशाली लोगों से दबाव बना रहा है, जिस कारण पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। उधर, डीएसपी सरकाघाट तिलक ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी से रिपोर्ट ली जाएगी। इसके लिए बैठक बुलाई गई है।

chat bot
आपका साथी