डीपीएफ उरला में कचनार, बान व भेहड़ा के पौधे लगाए

सहयोगी पद्धर वन सरंक्षण सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत उरला के उरला मसवाहण तथा नौशा वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:27 PM (IST)
डीपीएफ उरला में कचनार,  बान व भेहड़ा के पौधे लगाए
डीपीएफ उरला में कचनार, बान व भेहड़ा के पौधे लगाए

सहयोगी, पद्धर : वन सरंक्षण सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत उरला के उरला, मसवाहण तथा नौशा वार्ड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों ने भागीदारी सुनिश्चित की। उरला वार्ड के अंतर्गत डीपीएफ उरला में भेहड़ा, कचनार और बान के पौधे लगाए गए।परिक्षेत्र अधिकारी उरला नगीन चंद ठाकुर ने कहा कि अभियान के तहत सभी पंचायतों में पौधारोपण किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में 51 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें हर्बल, फलदार और चौड़ी पत्तीदार सभी प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वन सरंक्षण की मुहिम में योगदान दें। इस अवसर पर पंचायत प्रधान ममता मित्तल, उपप्रधान हरीश कुमार, पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, वन रक्षक जगदीश चंद और प्रदीप ठाकुर आदि मौजूद रहेी।

chat bot
आपका साथी