वीवीपीएटी मशीन बारे पंचायत स्तर पर जागरूक किए जाएंगे मतदाता

सहयोगी पद्धर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:14 PM (IST)
वीवीपीएटी मशीन बारे पंचायत स्तर 
पर जागरूक किए जाएंगे मतदाता
वीवीपीएटी मशीन बारे पंचायत स्तर पर जागरूक किए जाएंगे मतदाता

सहयोगी, पद्धर : सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को वीवीपीएटी मशीन बारे जन जागरूकता के लिए छह अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पंचायतस्तर पर मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (ईवीएम) के बारे जागरूक किया जाएगा। इसके लिए दो टीमों का गठन कर लिया गया है जो पंचायत स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करेगी। छह अक्टूबर को पोलिग बूथ झिड़ी एक, दो, नगवाई एक, दो और तीन, टकोली एक दो, फर्स, पल्सेहड़, स्यारी, रोपा, टिक्कर, कथियारी, स्वाखरी, कोटधार एक और दो, पाली एक और दो, किग्स एक दो, टेपर, नाऊ और औट, सात अक्टूबर को थलौट, खीनी, भटवाड़ी, सायरा, कोट ढल्यास, पियून, थवारी, बाँधी, बोंस, दियुरी, रैंस, हणोगी, मासड, शिवा, हटौन, नागधार, बनोल, बिहनधार व धार पोलिग बूथ में वीवीपीएटी मशीन बारे मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

आठ अक्टूबर को थयारी एक व दो, सोलग, बागी, सेगली, कुंडक, बदौन, कटौला एक व दो, कुथाची, कमांद, सक्रयारा, नवलाय, नेरी, कुठाहर, कटिडी, अरधा, रोपडू, भ्यूलि, नसलोह , चौकी, छिपणु व बिजन दो में लोगों को जागरूक किया जाएगा। नौ अक्टूबर को बिजन एक साढ़ला, रुंझ, मैगल, पाखरी, महेड, टांडू, त्रयम्बली, पाली, नगरोटा, बडागांव, साहल, सरी, कुन्नू, चेली, नारला, घुमारडा, बथेरी एक व दो, खलबुट व सनवाड़, 10 अक्टूबर को छुछल, रोपा, बरोही, टिक्कर, कथोग, बसेहड़, कटिपरि एक व दो , डलाह, मुलसु, गवाली, सीयून, सतनोग, फुटाखल, स्वाड़, सुधार, तरसवान, धर्मेहड़, बाबली, छाहडी, बह व बड़ीधार तथा 11 अक्टूबर को पदवाहन, कुमाहरडा, बड़वाहन, नसधरा, थरकी, खिल, कुफरी, भड़वाहन, नागण, चुक्कू, उरला, जिल्हन, चेलिग, घरोन, बड़ीबजगाण, मढ़, ग्रामण, गाहंग, बरधान, झरवाड़, बरोट, कलोहग, लपास व रुलंग में मतदाताओं को वीवीपीएटी मशीन बारे जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी