सुकेती खड्ड किनारे फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

संवाद सहयोगी नेरचौक हिमाचल किसान सभा टांवा-बल्ह इकाई ने सुकेती खड्ड के किनारे खुले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:02 PM (IST)
सुकेती खड्ड किनारे फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट
सुकेती खड्ड किनारे फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

संवाद सहयोगी, नेरचौक : हिमाचल किसान सभा टांवा-बल्ह इकाई ने सुकेती खड्ड के किनारे खुले में बायोमेडिकल वेस्ट सहित अन्य कचरा फेंकने के विरोध में शिकायत एसडीएम बल्ह से की है। इकाई अध्यक्ष प्रेमदास चौधरी की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल में टांवा, कुम्मी, कंसा, छातडू, जरलू के ग्रामीण शामिल थे। शिकायत में कहा कि नगर परिषद नेरचौक द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट और एकत्रित कूड़े को डडोर वार्ड में सुकेती खड्ड में फेंका जा रहा है। अवैज्ञानिक तरीके से बायो मेडिकल वेस्ट को इस तरह से फेंकना से खड्ड के पानी के साथ-साथ पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। इसके जलने पर इससे निकलने वाले धूएं व बदबू से महामारी फैलने का डर पैदा हो गया है। यहां रहने वाली लगभग सात आठ हजार की जनसंख्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। बरसात में उपरोक्त स्थान पर निस्तारित सारा कूड़ा और बायो मेडिकल वेस्ट पानी के साथ बहकर साथ लगती उपजाऊ भूमि पर इकट्ठा हो जाता है जिस कारण सारी उपजाऊ भूमि बंजर बन रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि नगर परिषद नेरचौक द्वारा उपरोक्त स्थान पर कूड़े की डंपिग और निस्तारण तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए।

प्रतिनिधिमंडल में पंचायत की प्रधान रीता देवी, रोहित कुमार उप प्रधान, वार्ड सदस्य भूपेंद्र कुमार, बीडीसी मेंबर सुनीता देवी, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति से हंस राज आदि शामिल रहे। एसडीएम बल्ह ने प्रतिनिधिमंडल को इस समस्या के जल्द हल होने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी