मंडी की जनता को मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए : जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सांसद चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:53 PM (IST)
मंडी की जनता को मजबूर नहीं,
मजबूत सांसद चाहिए : जयराम
मंडी की जनता को मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए : जयराम

जागरण टीम, थुनाग/जंजैहली/बंजार : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह खुद कह रही हैं कि वह मजबूरी में चुनाव लड़ रही हैं। जयराम ठाकुर ने वीरवार को सराज हलके के छतरी, चोलूथाच व बंजार के थरास में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मंडी जाते हैं तो कहते हैं कि सिर्फ सराज में काम हुआ है। सराज आते हैं तो कहते हैं कि यहां विकास ही नहीं हुआ। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सहानुभूति की बात न करे। हमने भी रामस्वरूप शर्मा को खोया है। कांग्रेस नेता व पदाधिकारी बार-बार मंडी का जिक्र कर रहे हैं। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मंडी का मतलब मंडी संसदीय क्षेत्र है। इसमें किन्नौर से भरमौर और रामपुर भी आता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काम में लगे हुए हैं और निश्चित रूप से हम महंगाई पर लगाम कसने में सफल होंगे। कांग्रेस कार्यकाल में कभी महंगाई खत्म नहीं हुई। कांग्रेस भी 50 साल तक सत्ता में रही। सारी बेरोजगारी और महंगाई बीते तीन साल में ही नहीं आई है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में लाकडाउन का जिक्र कहते हुए कहा कि जब सब कुछ ठप पड़ चुका था तब हमने लाखों हिमाचलियों को घर लाने का काम किया। हमने आक्सीजन प्लांट की संख्या को दो से बढ़ाकर 28 किया। आज 900 से ज्यादा वेंटिलेटर हिमाचल में हैं और कांग्रेस पूछ रही है कि हमने क्या किया। इससे बड़ा सौभाग्य हमारे लिए नहीं हो सकता कि जिस व्यक्ति ने कारगिल में विजय हासिल की हो, उन्हें हम सांसद बनाकर दिल्ली भेजें। खुशाल ठाकुर को जो भी जिम्मेदारी मिली, उन्होंने उसे निभाया है। हिमाचल भले ही छोटा राज्य है लेकिन जब देश पर संकट की बात आती है तो यहां के वीरसपूतों ने कभी पीठ नहीं दिखाई है। आपने जयराम व खुशाल बनकर करना है काम

जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज से इस बार 40 हजार वोटों की बढ़त मिलनी चाहिए। आप लोगों ने जयराम और खुशाल ठाकुर बनकर काम करना है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि आप मझे सांसद बनाकर भेजो। मैं केंद्र के समक्ष जनता की समस्याओं को उठाऊंगा। भाजपा नेतृत्व ने आपकी आवाज को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखने की जिम्मेदारी मुझे दी है। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री की मां से लिया आशीर्वाद

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने तांदी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घर जाकर उनकी माता ब्रिकमू देवी से जीत का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी