स्वच्छता का अलख जगाने के लिए टीमें गठित

संवाद सहयोगी मंडी नगर निगम मंडी के मुख्य स्थलों टारना इंदिरा मार्केट पड्डल विक्टोरिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:38 PM (IST)
स्वच्छता का अलख जगाने के लिए टीमें गठित
स्वच्छता का अलख जगाने के लिए टीमें गठित

संवाद सहयोगी, मंडी : नगर निगम मंडी के मुख्य स्थलों टारना, इंदिरा मार्केट, पड्डल, विक्टोरिया ब्रिज तथा महाजन बाजार के शौचालयों में 28 सितंबर को शौचालयों की सफाई, पानी की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं पर लोगों की आपत्तियां व सुझाव क्यूआर कोड के माध्यम से एकत्रित किए जाएंगे। नगर निगम इस व्यवस्था को सिरे चढ़ाने के लिए शौचालयों पर एक डिजिटल स्टिकर लगाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सेरी मंच पर स्वच्छता की शपथ करवाई जाएगी। निगम की पांच टीमें शहर के समखेतर, सुहड़ा मोहल्ला, पड्डल, जेल रोड तथा मंगवाई में अलग अलग स्थानों से गुजरते हुए रास्तों से कचरे को एकत्रित कर नालियों आदि की सफाई कर लोगों को जगह जगह कूड़ा न फेंकने का संदेश देंगी।

मंडी में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर निगम की महापौर दीपाली जसवाल ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृत महोत्सव में सक्रिय भागीदारी को दर्शाने के उद्देश्य से नगर निगम 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित अनेकों गतिविधियों का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में आम नागरिक से लेकर समुदाय आधारित संगठनों, महिला स्वयं सहायता समूह व अन्य गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। 26 सितंबर को सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफाई मित्रों को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने, पहचानपत्र प्रदान किए जाएंगे। 27 सितंबर को कचरे को अलग करो अमृत दिवस पर पार्षद व कर्मचारी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ घर-घर जा कर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए पांच से छह टीमों का गठन किया गया है। 28 सितंबर को सार्वजनिक शौचालय सफाई जन भागीदारी उत्सव, 29 सितंबर को कचरा, कबाड़ व्यापारियों, कबाड़ियों व व्यक्तियों, महिला समूह जो कचरे या बेकार वस्तु को बेचकर उन्हें दोबारा इस्तेमाल करके कमाई कर रहे हैं, कचरा निष्पादन में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। 30 सितंबर को पार्षदों, समुदाय संगठन, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को कचरा के पूर्ण इस्तेमाल, उचित निष्पादन व अलगाव की उच्चतम तकनीकों से संबंधित जानकारी आनलाइन दी जाएगी। पहली अक्टूबर को सेरी मंच पर महिला समूह द्वारा बेकार सामान से तैयार की गई उपयोगी व सजावटी वस्तुओं की बिक्री के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा दो अक्टूबर को सेरी मंच पर स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी