खाई में गिरने से कुफरी स्कूल के चपरासी की मौत

शिक्षा विभाग में सेवारत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की स्कूल के निकट खाई में गिरने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:39 AM (IST)
खाई में गिरने से कुफरी स्कूल के चपरासी की मौत
खाई में गिरने से कुफरी स्कूल के चपरासी की मौत

सहयोगी, पद्धर : उपमंडल पद्धर के इलाका दुंधा की कुफरी पंचायत में शिक्षा विभाग में सेवारत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की स्कूल के निकट खाई में गिरने से मौत हो गई। पद्धर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुफरी पंचायत का निहौण निवासी 51 वर्षीय बीरबल सिंह पुत्र नंदू राम स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेवारत था। बीरबल की स्कूल में रात को ड्यूटी थी। रोजाना की तरह वीरवार शाम ड्यूटी देने घर से स्कूल रवाना के निकला, लेकिन स्कूल के निकट ही पैर फिसलने से खाई में गिर गया। इससे उसको गंभीर चोटें आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल पद्धर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पंचायत प्रधान ओमप्रकाश ठाकुर ने पुलिस और प्रधानाचार्य को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रधान ओमप्रकाश सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीरबल मिलनसार व ईमानदार व्यक्ति था। उसकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी