प्रशासन ने ब्यास सदन में बनाया आक्सीजन बैंक

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए ब्यास सदन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:54 PM (IST)
प्रशासन ने ब्यास सदन में बनाया आक्सीजन बैंक
प्रशासन ने ब्यास सदन में बनाया आक्सीजन बैंक

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए ब्यास सदन भ्यूली में आक्सीजन बैंक स्थापित किया है। जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से बनाए गए इस बैंक में दानी सज्जनों व समाजसेवी संस्थाओं से प्राप्त आक्सीजन सिलिंडर, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व कोरोना मरीजों के लिए अन्य स्वास्थ्यवर्धक उपकरण इत्यादि एकत्र किए जाएंगे। यह उपकरण जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को वापसी की शर्त के साथ जारी किए जाएंगे।

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक दानवीर आक्सीजन बैंक में कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए उपकरण दें। इसके लिए रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 अथवा उपायुक्त कार्यालय मंडी के सहायक नियंत्रक (वित्त एवं लेखा), देवेंद्र कुमार के मोबाइल 9882251805 पर संपर्क कर सकते हैं।

------------

इस तरह पाएं बैंक से सुविधा

कोरोना प्रभावित मरीजों के अभिभावक अथवा परिचर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी व संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों की संस्तुति पर आक्सीजन बैंक से सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे। उपकरणों की प्राप्ति व वापसी के लिए रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर अथवा उपायुक्त कार्यालय मंडी के सहायक नियंत्रक (वित्त एवं लेखा), देवेंद्र कुमार के मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है। खंडस्तर पर एकत्र स्वास्थ्य सामग्री को संबंधित बीडीओ जारी करेंगे।

------------

खंडस्तर पर ये रहेगी व्यवस्था

यदि कोई दानी सज्जन जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकते तो वे अपने संबंधित एसडीएम या खंड विकास अधिकारी या संबंधित ग्राम पंचायत अथवा रेडक्रास के वालंटियर सामाजिक आपातकालीन स्वयंसेवक (सर्व) से संपर्क कर सकते हैं। जो भी दानी सज्जन संबंधित ग्राम पंचायत अथवा सामाजिक आपातकालीन स्वयंसेवक (सर्व) के माध्यम से दान दें वे सामान की रसीद अवश्य लें जोकि पंचायत सचिव द्वारा जारी की जाएगी। पंचायत सचिव द्वारा एकत्र सामान को संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालयों में पहुंचाया जाएगा। इसे खंड विकास अधिकारी, संबंधित एसडीएम की संस्तुति से जारी करेंगे।

---------------

इस तरह भी कर सकते हैं मदद

यदि इच्छुक दानी सज्जन अथवा संस्थाएं सहायता राशि देकर कोरोना संक्रमित रोगियों व संकटग्रस्त परिवारों की मदद करना चाहते हैं तो वे रेडक्रॉस सोसायटी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकते हैं। कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा मंडी, खाता नंबर 3377000104129588, आइएफएससी कोड पीयूएनबी 0337700, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा स्कूल बाजार मंडी के नाम से सहायता राशि आनलाइन जमा करवा सकता है।

----------

दान की जानकारी जरूर करें शेयर

यदि कोई दानी सज्जन किसी भी प्रकार का सामान या राशि दान करते हैं तो उसकी पूरी जानकारी वाट्सएप नंबर 94180-66900 और ई-मेल आइडी रेडक्रॉस मंडी एचपी एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम ह्मद्गस्त्रष्ह्मश्रह्यह्यद्वड्डठ्ठस्त्रद्बद्धश्च@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर अवश्य भेजें।

----------

दानवीरों का आभार

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों की सहायता में प्रशासन को मंडी जिले के दानी सज्जनों का बहुत सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी दानवीरों का आभार जताया।

-----------

घर-घर जाकर जान रहे रोगियों का हालचाल

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी, मंडी जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों को आक्सीजन सिलिंडर, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व अन्य कोरोना से ग्रस्त मरीजों के लिए स्वास्थ्यवर्धक उपकरण उपलब्ध करवाने में जुटे हैं। साथ ही घर पर आइसोलेट हुए मरीजों का हालचाल जानने व स्वास्थ्य परामर्श के लिए घर-घर जाकर रोगियों व उनके परिजनों से मुलाकात की जा रही है। उन्हें स्वच्छता किट भी प्रदान की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी