हिम सुरक्षा अभियान में 181 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिला में 25 नवंबर से शुरू हुए हिम सुरक्षा अभियान के तहत 181 ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 07:52 PM (IST)
हिम सुरक्षा अभियान में 181 मिले संक्रमित
हिम सुरक्षा अभियान में 181 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिला में 25 नवंबर से शुरू हुए हिम सुरक्षा अभियान के तहत 181 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनको अब आइसोलेट किया गया है। 11 लाख की आबादी में से अब तक 9.23 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। सोमवार को हुई हिम सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में इसका पता चला है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अभियान को चार जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक जिलाभर में चलाया गया था। जिसमें 1255 टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने जिला भर में प्रत्येक लोगों के घर जाकर कोरोना लक्षणों के अलावा, टीबी और कुष्ठ रोगियों की जांच की। सर्वे के दौरान कुल 9500 लोग कोरोना लक्षणों वाले पाए गए, जिनमें से 3200 लोगों के सैंपल लिए गए और इनमें से 181 लोग संक्रमित निकले। अब चार जनवरी तक इस अभियान को बढ़ाया गया है और शेष बचे लोगों की स्क्रीनिग जल्द करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारियों को अभियान मे तीव्रता लाने के आदेश दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने तथा उचित दूरी बनाए रखने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप अब जिला में संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डा. डीएस वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी (कुष्ठ रोग) डा. अरिन्दम राय व अन्य मौजूद रहे।

------------

टीबी के 66 मरीज, कोई कुष्ठ रोगी नहीं

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अभियान के दौरान अभी क्षय रोग के लक्षणों वाले 1789 रोगियों की पहचान हुई, जिनमें से 1500 के सैंपल लिए गए। इनमें से 66 लोग ग्रसित पाए गए । जिला में कुष्ठ रोग का कोई भी मामला नहीं पाया गया।

chat bot
आपका साथी