बीबीएमबी व सुंदरनगर में नहीं रखे जाएंगे कोरोना मरीज

सहयोगी सुंदरनगर कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए अब बीबीएमबी अस्पताल और

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:34 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:34 AM (IST)
बीबीएमबी व सुंदरनगर में नहीं रखे जाएंगे कोरोना मरीज
बीबीएमबी व सुंदरनगर में नहीं रखे जाएंगे कोरोना मरीज

सहयोगी, सुंदरनगर : कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए अब बीबीएमबी अस्पताल और एमसीएच सुंदरनगर में कोरोना मरीज नहीं रखे जाएंगे। कोरोना संक्रमण की कम होती दर के कारण स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला किया है। वर्तमान समय में सुंदरनगर अस्पताल में एक भी मरीज नहीं है। अब आने वाले कोरोना मरीजों को राधा स्वामी सत्संग भवन में रखा जाएगा।

जिला में 777 मरीज ही कोरोना संक्रमित रह गए हैं। इसमें से 50 नेरचौक, छह बीबीएमबी, खलियार में 13 मरीज उपचाराधीन है जबकि शेष होम आइसोलेशन में है। सुंदरनगर में एक भी मरीज नहीं बचा है। अब यहां पर और मरीज दाखिल भी नहीं किए जाने हैं। सुंदरनगर के चिकित्सक डा. जितेंद्र रुडकी ने बताया कि सुंदरनगर में अभी मरीज नहीं रखे जाने हैं। वहीं अब यहां बनने वाले आक्सीजन प्लांट के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। वहीं बीबीएमबी में भी छह मरीज होने के कारण अब यहां भी और मरीजों को नहीं रखा जाना है। नेरचौक मेडिकल कालेज में भी आइसीयू में रखे मरीजों को ठीक होने के बाद यहां पर ओपीडी को आरंभ किया जा सकता है। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीबीएमबी और सुंदरनगर अस्पतालों में अब कोरोना मरीज नहीं रखे जाएंगे, नए मामले सीधे खलियार भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी