अब पीएमजीएसवाई के तहत स्तरोन्नत होंगी सड़कें

मुकेश मेहरा मंडी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण में नई सड़का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 11:40 PM (IST)
अब पीएमजीएसवाई के तहत स्तरोन्नत होंगी सड़कें
अब पीएमजीएसवाई के तहत स्तरोन्नत होंगी सड़कें

मुकेश मेहरा, मंडी

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण में नई सड़कों का निर्माण नहीं होगा। केंद्र सरकार ने अब केवल ग्रामीण इलाकों की सड़कों की टारिग और स्तरोन्नत कार्य का ही प्रविधान किया है। मंडी जिला इस योजना में लगातार दो साल प्रदेशभर में अव्वल रहा है।

हिमाचल में पीएमजीएसवाई के तहत 3578.00 किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 1239.735 किलोमीटर सड़कें ही बन पाई। इसमें 158 गांव को जोड़ने का लक्ष्य था और 40 नए गांव को जोड़ा जा चुका है। राज्यस्तर में मंडी जिले ने अपने लक्ष्य के मुताबिक 324.183 किलोमीटर सड़कें बनाकर आठ गांवों को जोड़ा है। छह गांवों के लिए सड़क का निर्माण मार्च 2022 तक पूरा करना है। केंद्र सरकार ने इसके लिए समय सीमा तय कर दी है। कोरोना काल के बावजूद यहां पर सड़कों के निर्माण को जारी रखा। केंद्र सरकार ने भी कोरोना के कारण धीमी हुई कार्य की गति को देखते हुए इस योजना के चरण को मार्च 2022 तक आगे बढ़ा दिया था। बेहतर कार्य के चलते ही मंडी जिला दूसरे साल भी इस योजना में प्रदेशभर में अव्वल रहा है। जिन सड़कों का निर्माण दूसरे चरण में प्रस्तावित है वही बनाई जाएंगी। तीसरे चरण में अगर किसी गांव में सड़क बनानी होगी तो लोक निर्माण विभाग ही उसे बनाएगा। तीसरे चरण के लिए भेजे कुछ प्रस्तावों को मंजूरी भी विभाग को मिल गई है। किस जिले में कितनी बनी सड़कें

जिला,सड़कें बनी किलोमीटर में, गांव जोड़े

शिमला,162.335,13

मंडी,324.183,8

चंबा,182.486,7

कांगड़ा,190.890,6

कुल्लू,94.970,3

बिलासपुर,46.834,1

किन्नौर,44.290,1

सोलन,28.575,1

हमीरपुर,24.704,0

लाहुल-स्पीति,14.00,0

सिरमौर,66.070,0

ऊना,60.398,0 पीएमजीएसवाई के नए चरण में अब केवल सड़कों की टारिग और स्तनोन्नत करने का कार्य होगा। नई सड़कें नहीं बनाई जाएंगी।

-अजय गुप्ता, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडी।

chat bot
आपका साथी