एनएचएम कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध

जागरण संवाददाता मंडी स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत तैनात कर्मचारि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:16 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध
एनएचएम कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, मंडी : स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत तैनात कर्मचारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले जोनल अस्पताल मंडी में काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि जेसीसी की बैठक में उनके हित में फैसला होगा, लेकिन कोई नीति नहीं बनाई गई। अब विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने कार्य अवधि के दौरान काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज करवाया।

जोनल अस्पताल मंडी में एनएचएम के तहत तैनात कर्मचारियों अजय ठाकुर, सीमांत सहित संघ के महासचिव नवनीत गुलेरिया ने कहा कि सरकार ने उनकी फिर से अनदेखी की है इस कारण कर्मचारियों मे रोष है। उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार के माध्यम से होती है लेकिन नियमानुसार वेतन नहीं दिया जाता है। नियमित पे-स्केल दिया जाए, लेकिन आज दिन तक राहत नहीं मिल पाई। इसलिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनुबंध कर्मचारी संघ के तहत आज शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी