खूंटी गाड़ कर ही मनाया जाएगा नलवाड़ ख्योड़ मेला

सहयोगी गोहर जिला के ऐतिहासिक नलवाड़ ख्योड़ को इस साल कोरोना महामारी के चलते न मनाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 08:49 PM (IST)
खूंटी गाड़ कर ही मनाया जाएगा नलवाड़ ख्योड़ मेला
खूंटी गाड़ कर ही मनाया जाएगा नलवाड़ ख्योड़ मेला

सहयोगी, गोहर : जिला के ऐतिहासिक नलवाड़ ख्योड़ को इस साल कोरोना महामारी के चलते न मनाने का फैसला लिया गया है। मेले का शुभारंभ सायर के दिन पूरे विधिविधान के साथ मेला ग्राउंड में बैलों की खूंटी गाड़ कर किया जाएगा। प्रधान कमला शर्मा व उप-प्रधान उमेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस मेले को न मनाने का फैसला लिया गया है। इस साल सिर्फ परंपरा को निभाते हुए ही मेले का शुभारंभ करवाया जा रहा है। यह मेला बड़े स्तर पर मनाया जाता था और लोगों को इसका इंतजार रहता था, लेकिन मेला ग्राउंड महामारी के चलते सुनसान सा नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी