पांच साल में पांच काम करें पंचायत प्रतिनिधि

सहयोगी गोहर पंचायतीराज व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पंचायत प्रतिनिधियों को पांच साल मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 06:02 PM (IST)
पांच साल में पांच काम 
करें पंचायत प्रतिनिधि
पांच साल में पांच काम करें पंचायत प्रतिनिधि

सहयोगी, गोहर : पंचायतीराज व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पंचायत प्रतिनिधियों को पांच साल में पांच काम करने को कहा है। इसमें एंबुलेंस रोड, संस्कार धाम, पंचायतघर, गोधाम और स्वच्छता जैसे कामों को प्राथमिकता दें। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के अवसर तलाश करने, महिला सशक्तीकरण पर बल, नशामुक्त गांव की कल्पना करना, शिक्षा के मंदिर सुंदर बने और हर एक गांव का आधारभूत ढांचा बदले। इन सभी कामों को धरातल पर लाने वाले प्रतिनिधि ही पंचायत को शिखर तक ले जाने की कल्पना कर सकते हैं। नाचन के हटगढ़ में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को मंत्री ने सम्मानित किया। इस दौरान नाचन विधानसभा के 55 पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्राचीन भारत में न्याय की आवश्यकता के लिए पंचायतों का गठन किया गया था। ईमानदार लोगों का चयन कर उन्हें पंच परमेश्वर की संज्ञा दी गई, जिनके निर्णय सर्वमान्य माने जाने लगे। लोगों का प्रगाढ़ विश्वास सरपंचों की कार्यप्रणाली पर बढ़ा और गहरा भी हुआ। इसके बाद इसे गांव के भीतर राजनीति खड़ी करने की दिशा में काम हुआ। उन्होंने प्रधानों से कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती है कि पांच साल के अंतराल के बाद पंचायतों के चुनाव होते हैं और आप अपने सामने एक प्रतिद्वंदी को पाते हैं। इस व्यवस्था में एक प्रतिद्वंद्वी हारता है जिस कारण से आज के दौर में सामाजिक व्यवस्था में असंतुलन की स्थिति पैदा हो रही है। प्रतिद्वंद्वी को दुश्मन मान लिया जाता है और मनमुटाव अरसे तक रहता है। इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को चाहिए कि इस व्यवस्था को बदलें और बदले की भावना से काम न करें। सबने इस व्यवस्था में भाग लिया है और आप चुनाव जीतकर आए हैं।

chat bot
आपका साथी