जोगेंद्रनगर के लिए जल्द बनाई जाएगी नई पेयजल योजना

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल 2024 तक के र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:56 PM (IST)
जोगेंद्रनगर के लिए जल्द बनाई जाएगी नई पेयजल योजना
जोगेंद्रनगर के लिए जल्द बनाई जाएगी नई पेयजल योजना

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल 2024 तक के राष्ट्रीय लक्ष्य से पहले 2022 तक शत-प्रतिशत कवरेज की योजना बना रहा है। प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल प्रदान करने की महत्वकांक्षी योजना को लेकर हिमाचल सरकार कार्य कर रही है। सरकार के तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश भर के हजारों पेयजल उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल सुविधा का लाभ दिलाया गया है। विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में डेढ़ सौ करोड़ की पेयजल योजनाओं पर जमीनी स्तर पर कार्य हो रहे हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में जोगेंद्रनगर शहर व आसपास के गांवों के लिए जल्द ही एक नई पेयजल योजना बनाई जाएगी। इस योजना का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिलान्यास करवाया जाएगा।

बुधवार को जोगेंद्रनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में भी करोड़ों रुपये का बजट खर्च हो चुका है और नए पायलट प्रोजेक्टों के तहत भी बागवानों को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इससे पहले एथलेटिक्स सेंटर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहते तथा खेल प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना में मंडी जिला के युवाओं की बढ़ती उपस्थिति प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री की जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक सोच उनके निर्धारित लक्ष्य के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने जोगेंद्रनगर में जारी विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी महेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष रखी। इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा, जिला परिषद सदस्य विजय कुमार, थाना प्रभारी संदीप शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी