धर्मपुर में फलदार पौधों की नर्सरी व मशरूम प्रोजेक्ट बनेगा

एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत धर्मपुर के सिद्धपुर में प्रदेश के किसानों व बागव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:19 PM (IST)
धर्मपुर में फलदार पौधों की नर्सरी व मशरूम प्रोजेक्ट बनेगा
धर्मपुर में फलदार पौधों की नर्सरी व मशरूम प्रोजेक्ट बनेगा

सहयोगी, धर्मपुर : एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत धर्मपुर के सिद्धपुर में प्रदेश के किसानों व बागवानों को आधुनिक प्रशिक्षण की सुविधा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है। इस केंद्र में प्रशिक्षण के अलावा फलदार पौधों की नर्सरी एवं मशरूम प्रोजेक्ट भी बनेगा। यह जानकारी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को ध्वाली (मढ़ी) में एचपी शिवा प्रोजेक्ट तथा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत आयोजित किसान प्रशिक्षण शिविर में दी। इस दौरान उन्होंने एचपी शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुड़े किसानों को कृषक औजारों का भी वितरण किया।

उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में एचपी शिवा प्रोजेक्ट को पायलट आधार पर चार जिलों में चलाया है। इसमें 17 किसान कलस्टर के माध्यम से 170 हेक्टेयर भूमि में 852 किसान परिवारों को जोड़कर करीब एक लाख 60 हजार फलदार पौधे लगाए गए। इनमें अमरूद, संतरा, लीची व अनार शामिल हैं। वर्ष 2021-22 में मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन तथा सिरमौर के 28 विकास खंडों में 350 किसान कलस्टर के तहत चार हजार हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर 10 हजार किसान परिवारों को जोड़ा जा रहा है। अकेले मंडी में ही 90 किसान कलस्टर के माध्यम से 11 सौ हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है।

प्रोजेक्ट के राज्य परियोजना अधिकारी डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री की पत्नी प्रोमिला ठाकुर, भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, उपनिदेशक बागवानी डॉ. अशोक धीमान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आतमा बीडी कौंडल, एमएमएस डा. नरदेव ठाकुर, डा. रमेश ठुकराल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गण्यमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी