जलेब में कुल्लवी नाटी, बांठड़ा व बुढड़ा होंगे शामिल

संवाद सहयोगी मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की जलेब में इस बार चोला नाटी कुल्लवी न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:37 PM (IST)
जलेब में कुल्लवी नाटी, बांठड़ा व बुढड़ा होंगे शामिल
जलेब में कुल्लवी नाटी, बांठड़ा व बुढड़ा होंगे शामिल

संवाद सहयोगी, मंडी : अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की जलेब में इस बार चोला नाटी, कुल्लवी नाटी, बांठड़ा व बुढड़ा भी शामिल होंगे। इसके अलावा पुरातन वाद्ययंत्रों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। देव थड़ी (मडघ्याल) और देव ढगांडू आदि प्रमुख देवी-देवताओं के लिए पड्डल में पक्के टीन के शेड भी बनाने की मेला आयोजन कमेटी से मांग की गई है।

सर्वदेवता सेवा समिति जिला मंडी की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष शिवपाल शर्मा की अध्यक्षता में भीमाकाली मंदिर में हुई। कारदारों ने मंडी रियासत के पूर्व राजा अशोक पाल सेन और कलहनी के सड़क दुर्घटना में मारे गए देवलुओं के प्रति भी शोक प्रकट किया गया। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में प्रशासन द्वारा निमंत्रण दिए गए, समस्त करदार अपने-अपने देवी-देवताओं को लाएंगे। कारदारों से आग्रह किया है कि देवलू कम संख्या में आएं, ताकि कोविड-19 के नियमों का पालन हो सके। इसके अलावा माधव राय जब जलेब के साथ पड्डल में जाते हैं वहां उनके साथ जो देवी देवता देव थड़ी (मडघ्याल) और देव ढगांडू आदि को बैठाने के लिए पक्का टीन का शेड बनाया जाए।

भूतनाथ चौहटा के अंतिम मेले में केवल पंजीकृत देवता ही बैठेंगे और गैर पंजीकृत देवता को जो निर्धारित स्थान दिया गया है वहीं पर ही बैठेंगे। मुख्यमंत्री से उनके समक्ष रखी गई मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष भीम चंद सरोच, गोविदराम, मोहनलाल ठाकुर, महासचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रेवती राम शर्मा, मुख्य सलाहकार हेमराज ठाकुर, सलाहकार वेद राम ठाकुर, संगठन सचिव लेख राम पटियाल, राजूराम, संयुक्त सचिव भीम देव ठाकुर और अमर सिंह, मनोज कुमार, किशन चंद, तीर्थराज, रमेश कुमार, राजेश कुमार, तोलूराम, बुधेराम, गिरधारी लाल समेत 150 कारदारों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी