छह कालेजों में रिटेल मार्केटिग, आतिथ्य एवं पर्यटन विकास कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी सरकाघाट रिटेल मार्केटिग व आतिथ्य एवं पर्यटन विकास के क्षेत्र में करियर बन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:39 PM (IST)
छह कालेजों में रिटेल मार्केटिग, आतिथ्य एवं पर्यटन विकास कोर्स शुरू
छह कालेजों में रिटेल मार्केटिग, आतिथ्य एवं पर्यटन विकास कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : रिटेल मार्केटिग व आतिथ्य एवं पर्यटन विकास के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के छह महाविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स के रूप में इन पाठ्यक्रमों को शुरू किया है। रविद्र नाथ टेगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के मीडिया प्रभारी डा. केके पांडेय ने बताया कि इन 6 महाविद्यालयों में राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट भी एक है। इन कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, छात्र महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। वोकेशनल विषयों में अधिकतम 40 सीट निर्धारित है। इसके अतिरिक्त आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर की सभी कक्षाओं के लिए 26 जुलाई से जारी है।

chat bot
आपका साथी