स्लोगन राइटिग में वंदना, पोस्टर मेकिग में मनीषा प्रथम

सहयोगी पद्धर राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में सात दिवसीय सामाजिक जागरूकता अभियान 17 से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:54 PM (IST)
स्लोगन राइटिग में वंदना, पोस्टर मेकिग में मनीषा प्रथम
स्लोगन राइटिग में वंदना, पोस्टर मेकिग में मनीषा प्रथम

सहयोगी, पद्धर : राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में सात दिवसीय सामाजिक जागरूकता अभियान 17 से 24 सितंबर तक मनाया गया, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कालेज प्राचार्य वंदना वैद्य ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पांच अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम स्वच्छता के तहत कालेज के स्वयंसेवियों की ओर से महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। 19 सितंबर को स्वयंसेवियों ने रविवार को अपने अपने घरों में पौधारोपण किया। 20 सितंबर को महाविद्यालय परिसर में एसएचओ द्रंग अनिल कुमार की ओर से स्वयंसेवियों को नए यातायात नियमों के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की बुराइयों और साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 23 सितंबर को वन्य जीव एवं जल संरक्षण अभियान के तहत महाविद्यालय में स्लोगन राइटिग, पेंटिग व पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोग्न लेखन प्रतियोगिता में वंदना कुमारी प्रथम, ऋतिका द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में कुमारी मनीषा प्रथम और आशा देवी द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में अरूणा शर्मा प्रथम और पूजा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। जागरूकता अभियान के अंतिम दिन स्वयंसेवियों ने योग अभ्यास कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। सात दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान के दौरान महाविद्यालय की सभी स्वयंसेवी शाखाएं एनएसएस, रोवर एंड रेंजर्स और एनसीसी यूनिट ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने वह उन्हें सहयोग देने के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु सेवा शपथ भी दिलाई गई।

chat bot
आपका साथी