प्लास्टिक के गिलास में न पिएं दूध व चाय

गोहर की राजकीय उच्च पाठशाला धरोटधार में छात्रों इको क्लब और अध्यापकों को प्लास्टिक के उपयोग न करने पर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्याध्यापक उत्तम चंद ठाकुर ने कहा कि पॉलीथीन के थैलों प्लास्टिक की चम्मच कप व बोतलों का उपयोग बिल्कुल भी न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:18 PM (IST)
प्लास्टिक के गिलास में न पिएं दूध व चाय
प्लास्टिक के गिलास में न पिएं दूध व चाय

सहयोगी, गोहर : गोहर की राजकीय उच्च पाठशाला धरोटधार में छात्रों, ईको क्लब और अध्यापकों को प्लास्टिक के उपयोग न करने पर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्याध्यापक उत्तम चंद ठाकुर ने कहा कि पॉलीथीन के थैलों, प्लास्टिक की चम्मच, कप व बोतलों का उपयोग बिल्कुल भी न करें। इससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है। प्लास्टिक के कप में चाय व गर्म दूध का सेवन करने से उसका कैमिकल हमारे पेट में चल जाता है और हमारा स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित होता है। इस मौके पर छात्रों ने पाठशाला के आसपास प्लास्टिक के कचरे को जमा कर उसे आग के हवाले किया और वातावरण को साफ सुथरा रखने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर शिक्षक हरीश ठाकुर, आरती देवी, कश्मीर सिंह, मनोहर लाल, चंद्रावती, परमार चंद, अभिभावक ढमेश्वरी, लता देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी