नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा रही प्रथम

मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मंडी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला डैहर में जिला स्तरीय वि‌र्श्व मलेरिया दिवस पर भाषण नारा लेखन प्रतियोगिताओं व मलेरिया जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया दिवस पर स्कूली बच्चों में आयो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 05:25 PM (IST)
नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा रही प्रथम
नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा रही प्रथम

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : मलेरिया दिवस पर जिला मंडी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला डैहर में जिलास्तरीय विश्व मलेरिया दिवस पर भाषण, नारा लेखन प्रतियोगिताओं व मलेरिया जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया दिवस पर स्कूली बच्चों में आयोजित नारा लेखन में दीक्षा प्रथम, कारण किशोर द्वितीय और रीतिका वर्मा तीसरे स्थान पर रहे व निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम नेहा, द्वितीय अमाशा ठाकुर और प्रियंका तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा डैहर स्कूल के 450 के करीब विद्यार्थियों को अपनी ओर से फल भी भेंट किए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर ने मलेरिया बीमारी के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मलेरिया दिवस में जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर, डैहर स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार, एनसीसी अधिकारी मेहर चंद, एसीएचसी डैहर की मेडिकल ऑफिसर व इंचार्ज डॉ. वंदना ठाकुर, बेलीराम एमएचएस सीएचसी डैहर के साथ डैहर स्कूल स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने भाग किया।

chat bot
आपका साथी