पेंशनर्स की समस्याओं पर सरकार नहीं गंभीर : बीडी शर्मा

कि पेंशनर्स की मांगों के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन में मिलने के साथ साथ चैलचौक व ऊना में भी अपनी समस्या उठा चुका है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। इतना ही नहीं पेंशनर्स संघ ने साल 201

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 04:34 PM (IST)
पेंशनर्स की समस्याओं पर सरकार नहीं गंभीर : बीडी शर्मा
पेंशनर्स की समस्याओं पर सरकार नहीं गंभीर : बीडी शर्मा

संवाद सहयोगी, मंडी : हिम आंचल पेंशनर्स संघ के संस्थापक बीडी शर्मा ने कहा है कि पेंशनर्स की मांगों के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन में मिलने के साथ-साथ चैलचौक व ऊना में भी अपनी समस्या उठा चुका है। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। इतना ही नहीं पेंशनर्स संघ ने साल 2018 में मांगों को लेकर मांगपत्र भी सौंपा था। लेकिन आज तक वार्ता के लिए बुलावा नहीं भेजा गया। मुख्यमंत्री सरल एवं उदार स्वभाव के प्रतीक व सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार से पेंशनर्स को बहुत उम्मीदें जगी थी। लेकिन प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये से पेंशनर्स में रोष है। उन्होंने सरकार से वार्ता के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी