अब कुत्ता पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर नगर परिषद जोगेंद्रनगर में अब कुत्ता पालन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:38 PM (IST)
अब कुत्ता पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस
अब कुत्ता पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : नगर परिषद जोगेंद्रनगर में अब कुत्ता पालन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। नगर परिषद की अनुमति के बिना पालतू कुत्तों को नगर परिषद में शरण नहीं मिलेगी। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव पारित होने जा रहा है। शहर में कुत्तों की संख्या नसबंदी और एंटी रेबीज वैक्सीनेशन को लेकर भी विशेष सर्वे अभियान चलेगा। इससे लावारिस और पालतू कुत्तों की संख्या का आंकड़ा नगर परिषद हर वार्ड से एकत्रित करेगी। शहर में बढ़ती कुत्तों की संख्या और उनके हमलों से घायल हो रहे राहगीरों को निजात दिलाने के मकसद से नगर परिषद के द्वारा इस निर्णय को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। अगले सप्ताह नगर परिषद में आयोजित होने वाली एक विशेष बैठक में इस पर अधिकारिक निर्णय भी लिया जाएगा।

शुक्रवार को नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक के दौरान कुत्तों की एंटीरेबीज वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने में पालतू पशु स्वामी और पशु विभाग को भी दायित्व सौंपने पर मंथन किया। नगर परिषद की नियमावली के अनुसार पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य करने पर चर्चा हुई। सालाना 50 रुपये शुल्क पर जारी होगा लाइसेंस

नगर परिषद जोगेंद्रनगर में कुत्ता पालने के लिए सालाना महज 50 रुपये शुल्क नगर परिषद में जमा करवाते ही पशु स्वामियों को लाइसेंस जारी हो जाएगा। एंटी रेबीज वैक्सीनेशन समय पर करवाने वाले पशु स्वामियों को लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर जारी होगा। पशु विभाग द्वारा कुछ साल पहले करवाए गए सर्वे में नगर परिषद में आठ सौ से एक हजार कुत्तों के होने का पता चला था। अगले माह होगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

नगर परिषद जोगेंद्रनगर में लावारिस कुत्तों की संख्या पर नकेल लगाने के लिए अक्टूबर से नसबंदी अभियान शुरू होगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इसके लिए पशु विभाग को तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी है। नगर परिषद के सहयोग से लावारिस कुत्तों को पशु चिकित्सालय में बने नसबंदी केंद्र में पहुंचाया जाएगा। जहां कुत्तों की नसंबदी कर उनकी वैक्सीनेशन भी होगी।

chat bot
आपका साथी