27 को अंतिम रिहर्सल, 28 को रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

संसदीय क्षेत्र मंडी के उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए अंतिम रिहर्सल 27 अक्टूबर को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:10 PM (IST)
27 को अंतिम रिहर्सल, 28 को रवाना होंगी पोलिग पार्टियां
27 को अंतिम रिहर्सल, 28 को रवाना होंगी पोलिग पार्टियां

जागरण संवाददाता, मंडी : संसदीय क्षेत्र मंडी के उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण व पूर्वाभ्यास को लेकर दो रिहर्सल की जा चुकी हैं। तीसरी और अंतिम रिहर्सल 27 अक्टूबर को होगी। 28 अक्टूबर को पोलिग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी।

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत छह जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें मंडी के नौ विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार, शिमला का रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर व लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। छह जिलों के करीब 13 लाख मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। मतदान के लिए 2365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर पोलिग बूथ पर आठ कर्मचारी तैनात रहेंगे। हर बूथ पर चार मतदान कर्मियों के अलावा दो सुरक्षा कर्मी, एक बूथस्तरीय अधिकारी और कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने के लिए एक स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर रहेगा। मतदाताओं को दिए जाएंगे मास्क व ग्लब्स

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मतदान प्रक्रिया में खास सावधानी बरती जाएगी। पोलिग स्टेशनों को मतदान से पहले और बाद में सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान कर्मियों को मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्ज आदि दिए जाएंगे। सभी मतदाताओं को भी मास्क और ग्लब्स दिए जाएंगे। मतदाताओं को ग्लब्स पहन कर ही ईवीएम का बटन दबाने की अनुमति होगी। वोटर कार्ड के अलावा 11 दस्तावेज मान्य

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिदम चौधरी ने बताया कि सभी मतदाताओं को लोकसभा उपचुनाव के दौरान 30 अक्टूबर को मतदान करने के लिए अपनी पहचान को लेकर मतदान केंद्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) प्रस्तुत करना होगा। यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे। इसके लिए आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य, केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

उपचुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 28 अक्टूबर को पोलिग पार्टियां रवाना होंगी।

अरिदम चौधरी, निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी

----------------------- जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में होगी मतगणना

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और पद्धर में 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान की मतगणना राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर में होगी। सात टेबल मतगणना के लिए लगाए जाएंगे।

पद्धर में 86 हजार से अधिक मतदाताओं के लिए 144 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। वहीं, विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर के 97 हजार मतदाताओं के लिए 152 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इनमें जोगेंद्रनगर में करीब 2700 और पद्धर उपमंडल में 1200 सर्विस वोटर शामिल हैं। 30 अक्टूबर को मतदान के बाद दो अक्टूबर को राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी। मंडी संसदीय उपचुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी। 17 विधानसभा क्षेत्रों में 25 हजार से अधिक पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना का अनुमान है। ईवीएम की कमीशनिग पूरी

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में इस्तेमाल में लाई जाने वाले ईवीएम की कमीशनिग पूरी कर ली गई है। ईवीएम को महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। वीरवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीत सिंह और डा. मेजर विशाल शर्मा ने मतगणना हाल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आगामी तैयारियों का प्रारूप तैयार किया।

chat bot
आपका साथी