जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर भूस्‍खलन से आवाजाही बंद, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर भ्‍ाी दो घंटे फंसे रहे

Joginder Nagar Sarkaghat Road रात से हो रही भारी बारिश के कारण जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर बंद हो गया है। बसाई के चीहर के पास एक बड़ी चट्टान गिरने से यातायात ठप है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:16 AM (IST)
जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर भूस्‍खलन से आवाजाही बंद, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर भ्‍ाी दो घंटे फंसे रहे
जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर भूस्‍खलन से आवाजाही बंद, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर भ्‍ाी दो घंटे फंसे रहे

जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा। रात से हो रही भारी बारिश के कारण जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर बंद हो गया है। बसाई के चीहर के पास एक बड़ी चट्टान गिरने से यातायात पांच घंटे तक ठप रहा। सड़क के दोनों ओर बाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग के मोर्चा खोलते हुए विरोध जताया है। पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर भी करीब दो घंटे जाम में फंसे रहे। सुबह करीब 6 बजे से करीब 11 बजे तक हाईवे बंद रहा। मार्ग में फंसे लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने करीब पांच घंटे बाद जेसीबी मशीन भेजी।

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कामकाज के लिए जा रहे अधिकारी व कर्मचारी भी जाम में फंसे रहे। अस्‍पताल जाने वाले कई मरीज व उनके साथ तीमारदार भी कई घंटे फंसे रहे। पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने भी अधिकारियों की लापरवाही पर आक्रोश जताया।

लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता बीएम ठाकुर ने बताया पहले मजदूरों को हाईवे बहाल करने के लिए भेजा था। लेकिन बाद में भारी भरकम चट्टान गिर जाने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन को भिजवाकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर‍ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी