खुशाल की सालाना आय 19.43, पत्नी की 7.06 लाख रुपये

जागरण संवाददाता मंडी मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 11:02 PM (IST)
खुशाल की सालाना आय 19.43, पत्नी की 7.06 लाख रुपये
खुशाल की सालाना आय 19.43, पत्नी की 7.06 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर व उनकी पत्नी करीब 11 करोड़ की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सालाना आय 19.43 लाख व पत्नी की 7.06 लाख रुपये है। दोनों के पास करीब 11.20 लाख के गहने हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

खुशाल के पास 50,000 व पत्नी के पास 60,000 रुपये नकद हैं। सात बैंकों खातों में करीब 46.89 लाख व पत्नी के नाम पांच बैंकों खातों में 1.15 करोड़ की एफडीआर है। करीब पांच लाख रुपये शेयर मार्केट में लगाया है। एक स्कार्पियों गाड़ी है। उसकी कीमत 7.92 लाख रुपये है। एक लाख रुपये की पिस्टल है। द्रंग हलके के नगवाई मुहाल में सात बीघा जमीन है। जमीन की मार्केट वैल्यू सात करोड़ रुपये है। नगवाई में 9,000 वर्गमीटर क्षेत्र में 30 दुकानों का निर्माण किया है। इसकी वेल्यू 90 लाख रुपये है। इसके अलावा नगवाई में बुजुर्गों के समय 2,000 वर्गमीटर में बना मकान है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये के करीब है। उन पर किसी प्रकार की देनदारी नहीं है। संपत्ति का सही मिलान न होने पर नोटिस

नामांकन पत्र दाखिल करने के समय संपत्ति से संबंधित दिए गए शपथपत्र में सही मिलान न होने पर निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिदम चौधरी ने बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर के चुनाव एजेंट को नोटिस जारी किया है। उन्हें छंटनी से पहले संपत्ति से संबंधित सही ब्योरा देने के निर्देश दिए गए हैं। अंग्रेजी में खुशाल व हिदी में कुशाल

भाजपा प्रत्याशी का नाम अंग्रेजी व हिदी में अलग-अलग है। अंग्रेजी में खुशाल व वोटर लिस्ट में हिदी में कुशाल है। चुनाव विभाग वोटर लिस्ट के नाम को सही मानेगा। मुंशी राम ठाकुर के पास 32 लाख की एफडीआर

हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी मुंशी राम बल्ह उपमंडल के लुहाखर के रहने वाले हैं। वह बीए, बीएड हैं। उनकी सालाना आय 3.67 लाख रुपये है। उनके पास नकद कोई पैसा नहीं है। खुद के नाम बैंक में 32 लाख व पत्नी के नाम 18 लाख की एफडीआर हैं। एक कार व पत्नी के पास चार लाख की ज्वेलरी है। जेपी नड्डा की भतीजी होगी भाजपा की कवरिग उम्मीदवार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भतीजी रिवालसर वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा की जिला महामंत्री प्रियंता शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी की कवरिग उम्मीदवार होंगी। वह शुक्रवार को नामांकन पत्र भरेंगी। भाजपा ने पहली बार किसी महिला को कवरिग उम्मीदवार बनाया है।

chat bot
आपका साथी