नेरचौक को बिजली बोर्ड मंडल व रिवालसर को नागरिक अस्पताल, थाना की सौगात

जागरण टीम नेरचौक/रिवालसर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के बल्ह हलके के नेरच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:30 PM (IST)
नेरचौक को बिजली बोर्ड मंडल व रिवालसर को नागरिक अस्पताल, थाना की सौगात
नेरचौक को बिजली बोर्ड मंडल व रिवालसर को नागरिक अस्पताल, थाना की सौगात

जागरण टीम, नेरचौक/रिवालसर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के बल्ह हलके के नेरचौक को बिजली बोर्ड के मंडल कार्यालय, गागल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रिवालसर को नागरिक अस्पताल व थाना की सौगात दी है। उन्होंने सोमवार को गागल व रिवालसर में 251 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बलिदानी नायक पुष्पराज के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू का नाम बदलकर नायक पुष्पराज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू रखने की घोषणा की। बल्ह में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गागल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, स्योहली और सकरोहा पंचायत में पशु औषधालय खोलने, स्वास्थ्य उपकेंद्र राजगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, सीएचसी रिवालसर को नागरिक अस्पताल, पुलिस चौकी रिवासलर को थाना में स्तरोन्नत करने, अग्निश्मन केंद्र व दुर्गापुर में पशु चिकित्सालय खोलने, हेलीपैड बनाने व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय भंगरोटू में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। क्षेत्र में 14 नवगठित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए प्रत्येक भवन के लिए 10 लाख और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में स्टेडियम निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक महिला मंडल को अपनी ऐच्छिक निधि से प्रत्येक को 10 हजार रुपये प्रदान करने व सुंदरनगर से बटाहण के बीच बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। बल्ह में एनसीसी अकादमी के लिए देखी जा रही जमीन

मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्ह में एनसीसी अकादमी की स्थापना से संबंधित मामला उपयुक्त प्राधिकारी से उठाया जाएगा। जमीन की तलाश की जा रही है। बैहना सड़क को डबललेन बनाने से संबंधित मामला सीआरएफ के समक्ष रखा जाएगा। बैहना में एनडीआरएफ बटालियन स्थापित करने के लिए 300 बीघा भूमि हस्तांतरित की जा रही है। इन योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

1.22 करोड़ रुपये की बाग से रठोल सड़क, 1.32 करोड़ की मोहटला से करेहड़ी सड़क, 1.58 करोड़ से नागचला से चकराड़ी सड़क, 1.92 करोड़ से तरनोह उनांद कांढ़ी नलवाड़ी रोपा पारगी देवरी बाल्ट सड़क, 23 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंदडू के भवन, एक करोड़ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के भवन, 1.23 करोड़ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की विज्ञान प्रयोगशाला और पांच करोड़ रुपये से ऊना-जाहू-भांवला सड़क पर गलमा खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण किया। 1.50 करोड़ से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन नेरचौक, 10.25 करोड़ से बल्ह में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन, 2.21 करोड़ से मुंदडू ट्रोह सड़क पर रत्ती खड्ड पर 40 मीटर लंबे पुल, 86 करोड़ से नेरचौक शहर के लिए मल निकासी योजना, 4.57 करोड़ से घरान, पिपली कुथाड़ी और रठोआ के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 26 करोड़ से निर्मित जिला मंडी जेल भवन, 22.40 करोड़ से पुलिस संचार और तकनीकी सेवा निदेशालय केंद्र भंगरोटू का शिलान्यास किया। उन्होंने 2.17 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले टांडा कोहला-टिक्करी-क्वालकोट-सिद्धकोठी सड़क का भूमि पूजन भी किया। इसके अलावा भी करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मेडिकल कालेज व यूनिवर्सिटी की स्थापना का श्रेय भाजपा को

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य का संतुलित व समान विकास सुनिचित किया जा रहा है। बल्ह क्षेत्र में मेडिकल कालेज व मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है। नेरचौक के लिए 86 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना भी स्वीकृत की गई है। 14 नई पंचायतों के गठन के लिए जताया आभार

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनेक विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं और विकास की गति तेज हुई है जिसका मुख्यमंत्री को जाता है। निर्वाचन क्षेत्र में 14 नई पंचायतों का गठन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आइटीआइ व बस स्टैंड की घोषणा न होने से लोगों में निराशा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रिवालसर दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों की लंबे समय चली आ रही आइटीआइ व रिवालसर बस स्टैंड की मांग की घोषणा न होने से जनसभा में आए लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी। रिवालसर की मुख्यमंत्री की जनसभा में मंच से वक्ताओं ने उपरोक्त दोनों मांगों को प्रमुखता से उठाया। मगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दोनों प्रमुख मांगों का संबोधन में जिक्र तक न करने से पंडाल में बैठी भारी भीड़ के चेहरों पर मायूसी छा गई। चार साल से बल्ह के विधायक इंद्र गाधी भी उपरोक्त दोनों मांगों की रिवालसर में कई बार घोषणा भी कर चुके हैं, जिन्हें वे मुख्यमंत्री की जनसभा में घोषणा करवाकर पूरा करना चाहते थे। ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार व जवाहर लाल ठाकुर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद राजबली, उपायुक्त अरिदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता उपस्थित रहे। बोलने का नहीं मिला मौका, कांग्रेस में शामिल हुए नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष

सहयोगी, रिवालसर : नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष एवं जिला नियोजन समिति मंडी के सदस्य कश्मीर सिंह राव सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रिवालसर में जनसभा के दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्याय को मंच से मांग न रखने देने से आहत होकर उन्होंने जिला उपाध्यक्ष सागर कमल व पवन ठाकुर की अगुआई में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कश्मीर सिंह राव ने वार्ड तीन से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। बाद में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के पद को हासिल करने में कामयाब हुए थे। कश्मीर सिंह राव ने भाजपा सरकार पर चुने हुए पार्षदों को अपने ही नगर के मंच से मांगों को रखने का मौका न देने को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के नुमाइंदों को मंच पर बैठने तक के लिए सीट तक नहीं दी गई।

chat bot
आपका साथी