बागाचुनौगी आइटीआइ में इसी सत्र से कक्षाएं

गगन सिंह ठाकुर थुनाग सराज विधानसभा क्षेत्र के बागाचुनौगी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:04 PM (IST)
बागाचुनौगी आइटीआइ में इसी सत्र से कक्षाएं
बागाचुनौगी आइटीआइ में इसी सत्र से कक्षाएं

गगन सिंह ठाकुर, थुनाग

सराज विधानसभा क्षेत्र के बागाचुनौगी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) खुलने की अधिसूचना के बाद प्रशासन ने जगह चिह्नित कर ली है। आइटीआइ में इसी सत्र से कक्षाएं आरंभ होंगी और चार ट्रेड के साथ 40 सीटें पहले सत्र में रखी जाएंगी। अपना भवन बनने तक आइटीआइ अन्य भवन में चलेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज में आइटीआइ खोलने की घोषणा 2019 में की थी, लेकिन इसके कहां खोला जाना है इसको लेकर उपजे असमंजस के कारण दो साल बाद इसकी अधिसूचना जारी हुई। इस घोषणा के बाद सराज प्रशासन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागाचुनौगी के पास मौजूद छह से 10 बीघा जमीन में आइटीआइ भवन बनाने के लिए जगह चिह्नित की है। इसके लिए तमाम कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद थुनाग प्रशासन जमीन की स्वीकृति के लिए आगे भेजेगा। तकनीकी शिक्षा विभाग ही इसकी डीपीआर बनाएगा जिसके बाद ही कितनी जमीन इसके लिए चाहिए उसकी स्थिति साफ होगी।

स्थानीय प्रशासन औपचारिकताओं को पूरा कर मामला उपायुक्त मंडी को भेजेगा जहां से जमीन आइटीआइ के नाम करने के लिए कार्रवाई होगी। आइटीआइ के बनने से सराज के मध्य क्षेत्र की सात पंचायतों खबलेच, कल्हणी, भाटकीधार, शिवाखड्ड, बागाचुनौगी, जैशलां, शिल्हीबागी पंचायतों के गांवों के बच्चों को फायदा मिलेगा।

---------------

यह ट्रेड होंगे शुरू

बागाचुनौगी आइटीआइ में पहले सत्र में चार ट्रेड आरंभ किए जाएंगे। इसमें इलेक्ट्रीशियन, सोलर टेक्नीशियन, फीटर, फैशन डिजाइनिग एवं टेक्नोलॉजी विषय शामिल हैं। इसके लिए प्रत्येक विषय की 10-10 सीटें भरी जाएंगी। अपना भवन बनने तक फिलहाल इसे निजी भवन किराये पर लेकर आरंभ किया जाएगा।

------------

आइटीआइ बागाचुनौगी के लिए छह से 10 बीघा जमीन तलाश कर ली गई है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड इसे फंडिग करेगा और इसी सत्र से आइटीआइ बागाचुनौगी में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

-पारस अग्रवाल, एसडीएम, थुनाग।

chat bot
आपका साथी