जोगेंद्रनगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड होगा शुरू

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के प्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:25 PM (IST)
जोगेंद्रनगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड होगा शुरू
जोगेंद्रनगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड होगा शुरू

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के प्रशासन ने फिर आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। तीमारदारों के सराय भवन को आइसोलेशन वार्ड में तबदील किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल में बढ़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए मुख्यद्वार पर फ्लू कॉर्नर स्थापित होगा। यहां पर जांच के बाद ही मरीजों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा अस्पताल की भीड़ भाड़ वाली ओपीडी पर भी शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए फिर से गोले लगेंगे और भीड़ नियंत्रित रहे इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को भी दिशा निर्देश जारी हुए हैं। अस्पताल के एसएमओ ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ बैठक कर अनेकों निर्णयों पर चर्चा की। बैठक में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. विजेंद्र, मेडिकल ऑफिसर डा. स्वपनिल विष्ठ मौजूद रहे।

--------------------

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही भीड़

उपमंडल जोगेंद्रनगर के एकमात्र कोविड वैक्सीनेशन केंद्र में रोजाना उमड़ रही भीड़ से शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ रही हैं। कुछ लोग बिना मास्क पहने अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि अस्पताल को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है। वैक्सीनेशन केंद्र की प्रभारी डा. दीक्षा ने लोगों से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही वैक्सीनेशन पंजीकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने का भी आह्वान किया है।

---------------

अस्पताल के मुख्यद्वार पर फ्लू कॉर्नर स्थापित करने की तैयारी शुरू की है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सराय भवन को फिर से आइसोलेशन वार्ड बनाने पर विचार विमर्श हुआ है।

-डा. रोशन लाल कौंडल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी