एचआरटीसी के कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र किया जाए समाधान : उमेश

जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित बस स्टैंड में हिमाचल परिवहन कर्मचार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:08 PM (IST)
एचआरटीसी के कर्मचारियों की मांगों 
का शीघ्र किया जाए समाधान : उमेश
एचआरटीसी के कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र किया जाए समाधान : उमेश

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित बस स्टैंड में हिमाचल परिवहन कर्मचारी कुल्लू यूनिट में समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को गेट मीटिग और प्रदर्शन किया। इंटक के प्रदेश महासचिव उमेश शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से परिवहन कर्मचारी व पीस मील कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। इसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति द्वारा कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने को लेकर 18 अक्तूबर को काम छोड़ो आंदोलन के निर्णय समर्थन किया। सभी प्रतिनिधियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि निगम प्रबंधन द्वारा संयुक्त समन्वय समिति के साथ पूर्व में किए गए समझौतों पर अमल नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों की अनेकों समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इस मौके पर प्यार सिंह, मान सिंह, जगदीश चंद, पूर्ण चंद, समर चौहान, राजिद्र सिंह, उमेश कुमार, चंदे राम व खेम सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी